Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक गृहमंत्री और अलकायदा दोनों देश को बांट रहे हैं - हिजाब विवाद पर कांग्रेस

कर्नाटक गृहमंत्री और अलकायदा दोनों देश को बांट रहे हैं - हिजाब विवाद पर कांग्रेस

Al Qaeda के प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी ने कर्नाटक के हिजाब विवाद की कड़ी निंदा की, जिसका भारत में विरोध हो रहा है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>हिजाब विवाद पर कर्नाटक HC में सरकार ने कहा-“हिजाब जरूरी प्रथा नहीं”</p></div>
i

हिजाब विवाद पर कर्नाटक HC में सरकार ने कहा-“हिजाब जरूरी प्रथा नहीं”

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

आतंकवादी संगठन अल -कायदा(al Qaeda) ने 5 अप्रैल को एक वीडियो जारी किया. वीडियो में अल कायदा (Al Qaeda) के प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी ने कर्नाटक के हिजाब विवाद की कड़ी निंदा की. और मांड्या की मुस्कान खान की प्रशंसा की जो बुर्के में भगवा पहने लड़कों की भीड़ के सामने खड़ी रही थी और जवाब में धार्मिक नारे लगाए थे. इस बीच, भारत में फिर एक बार इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है.

गुरूवार 7 अप्रैल को कांग्रेस के नेता अजय माकन ने अल-कायदा के बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह हमारा आंतिरक मामला है और अलकायदा को इस मामले में बयान देने का कोई अधिकार नहीं है.

अजय माकन ने कहा कि हम हिजाब मामले पर अल-कायदा के बयान की निंदा करते हैं. यह एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है. जिसे भारत के आंतरिक मामलों पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. हम कर्नाटक गृहमंत्री के बयान की भी निंदा करते हैं क्योंकि वह और अल-कायदा दोनों देश के माहौल का ध्रुवीकरण कर रहे हैं.

क्या कहा था अल-कायदा प्रमुख ने

अल कायदा प्रमुख ने मुस्कान खान की "भारत की महान महिला" और "एक बहन" के रूप में भी प्रशंसा की. अल-जवाहिरी ने कहा कि मुस्कान खान ने "तकबीर के उद्दंड नारों के साथ हिंदू बहुदेववादियों की भीड़ को बहादुरी से चुनौती दी थी".

इस बीच, कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बुधवार को कहा कि अल जवाहिरी द्वारा जारी किया गया वीडियो हिजाब विवाद में अलकायदा की साजिश है. इसके बाद बीजेपी भी इस वीडियो के विरोध में उतर गई और कहा कि इससे देश में जहर घोलने की कोशिश की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वह मेरे देश के मुद्दे में क्यों शामिल है - मुस्कान के पिता

अल-कायदा के हिजाब विवाद पर बयान के बाद मुस्कान के पिता मोहम्मद हुसैन ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे के बारे में बुधवार की दोपहर में ही पता चला. उन्होंने कहा मैं यह भी नहीं जानता कि वह कौन है. किसी दूसरे मुल्क के व्यक्ति द्वारा मेरी बेटी का नाम लेना गलत है. मैं अपने देश में खुश हूं. हमें अपने देश के मुद्दों के बारे में बोलने के लिए अल कायदा की जरूरत नहीं है. वे हमारी शांति भंग कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT