advertisement
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ का अध्यक्ष चुना गया, जिसे लेकर पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने फिर से विरोध और प्रोटेस्ट शुरू करने की धमकी दी है.
साक्षी मलिक ने अपने 'X' अकाउंट पर लिखा, सरकार से निवेदन है हमे दोबारा आंदोलन के लिये मजबूर ना करे." बता दें, करण भूषण सिंह पहले यूपी कुश्ती के उपाध्यक्ष थे.
साक्षी मलिक ने एक ओपन लेटर भी लिखा है. उन्होंने X अकाउंट पर लेटर को पोस्ट करते हुए लिखा- यूडब्ल्यूडब्ल्यू सदस्यों को एक खुला पत्र, कृपया इस पर विचार करें और डब्ल्यूएफआई के खिलाफ उचित कार्रवाई करें.
दोनों ओलंपियन पहलवान, इस बात से भी नाखुश हैं कि संजय सिंह फिर से WFI के अध्यक्ष बनेंगे क्योंकि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने सस्पेंशन को हटा दिया है. संजय सिंह कैसरगंज के बीजेपी सांसद बृज भूषण के करीबी माने जाते हैं.
पहलवानों ने कहा, राज्य स्तर पर और WFI में निर्णय लेने की शक्तियां बृजभूषण के वफादारों के हाथों में हैं. इस तरह बृज भूषण सिंह फिर से दिन-प्रतिदिन के मामलों में हस्तक्षेप करेंगे.
बजरंग ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा...
टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ने सरकार से शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया, अन्यथा वे फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू करने के लिए मजबूर होंगे.
बुधवार, 14 फरवरी को साक्षी ने यह भी कहा कि अगर बृज भूषण के करीबी लोगों को डब्ल्यूएफआई चलाने की इजाजत दी गई तो वह फिर से सड़कों पर उतरेंगी. संजय सिंह ने UWW के साथ कुछ सेटिंग की है और निलंबन हटवा दिया है. मैंने कुश्ती से संन्यास ले लिया है लेकिन मैं बृजभूषण और उनके लोगों को महासंघ चलाने और महिला पहलवानों को परेशान नहीं करने दूंगीं.
अगले कुछ दिनों में, हम विरोध प्रदर्शन में शामिल सभी लोगों से बात करेंगे और भविष्य की कार्रवाई तय करेंगे. मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि बृजभूषण से जुड़े लोगों को डब्ल्यूएफआई से हटा दिया जाए और किसी ऐसे व्यक्ति को शीर्ष पर रखा जाए जो स्वच्छ और सक्षम हो.
बृज भूषण पर छह महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप हैं. साक्षी और बजरंग ने दो बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट के साथ मिलकर पिछले साल उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ एक बैठक के बाद विरोध प्रदर्शन बंद कर दिया गया, जिसके दौरान सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया कि बृजभूषण के परिवार से कोई भी डब्ल्यूएफआई चुनाव नहीं लड़ेगा.
21 दिसंबर को डब्ल्यूएफआई चुनावों के तीन दिन बाद, खेल मंत्रालय ने गवर्निंग बॉडी की नवनिर्वाचित समिति को निलंबित कर दिया. कार्रवाई का कारण चुनाव परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद बृजभूषण का आचरण था.
यूपी एसोसिएशन चुनाव के पर्यवेक्षक, डब्ल्यूएफआई के कोषाध्यक्ष सत्यपाल देशवाल ने द इंडियन एक्सप्रेस के साथ बात करते हुए कहा, “चुनाव में एक रिटर्निंग ऑफिसर था. करण अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार थे. सभी 15 पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए. ऐसा कुछ भी नहीं है जो करण को राज्य संघ के लिए चुनाव लड़ने से रोकता हो. क्योंकि वह यूपी कुश्ती अध्यक्ष हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि वह डब्ल्यूएफआई के रोजमर्रा के कामकाज में शामिल होंगे.
उन्होंने कहा, बृज भूषण ने कुश्ती से संन्यास ले लिया है. वह अब यूपी कुश्ती या डब्ल्यूएफआई से जुड़े नहीं हैं. डब्ल्यूएफआई चुनाव प्रक्रिया में कोई समस्या नहीं थी. इसलिए पहलवानों के पास फिर से विरोध करने का कोई कारण नहीं होना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)