Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत आ सकते हैं ब्रिटेन के PM, गणतंत्र दिवस का न्योता- रिपोर्ट

भारत आ सकते हैं ब्रिटेन के PM, गणतंत्र दिवस का न्योता- रिपोर्ट

यूके के पास है पहली कोरोना वैक्सीन, अगले हफ्ते से होगी इस्तेमाल

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
यूके के पास है पहली कोरोना वैक्सीन, अगले हफ्ते से होगी इस्तेमाल
i
यूके के पास है पहली कोरोना वैक्सीन, अगले हफ्ते से होगी इस्तेमाल
(Photo Courtesy: Twitter/Raveesh Kumar)

advertisement

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 2021 में भारत आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी ने जॉनसन को गणतंत्र दिवस पर बतौर चीफ गेस्ट आने का न्योता दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 नवंबर को पीएम मोदी और यूके के प्रधानमंत्री के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. इसी दौरान जॉनसन को भारत आने का न्योता दिया गया. साथ ही इस बातचीत के दौरान जॉनसन ने भी पीएम मोदी को यूके में होने वाले जी-7 समिट के लिए आमंत्रित किया.

भारत में किसी भी ब्रिटिश पीएम को रिपब्लिक डे के मौके पर कई दशकों बाद बुलाया जा रहा है. आखिरी बार साल 1993 में ब्रिटेन के पीएम जॉन मेजर ने भारत आकर रिपब्लिक डे इवेंट में हिस्सा लिया था.

यूके के पास कोरोना की पहली वैक्सीन

बता दें कि ब्रिटेन ऐसा पहला देश बन चुका है, जिसके पास कोरोना की कारगर वैक्सीन उपलब्ध है. क्योंकि यहां फाइजर वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है. साथ ही अब फाइजर-बायोएनटेक की ये कोरोना वैक्सीन अगले हफ्ते से इस्तेमाल में भी लाई जाएगी. इसे सबसे पहले उन लोगों को दिया जाएगा, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. इस तरीके से भी यूके के पीएम का भारत दौरा काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि भारत जैसी जनसंख्या वाले देश को भी कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

27 नवंबर को खुद पीएम मोदी ने ट्विटर पर कहा था कि उनकी यूके के पीएम के साथ काफी अच्छी बातचीत हुई है. पीएम ने बताया था कि इस दौरान भारत-यूके के रिश्तों को लेकर रोडमैप को लेकर बात हुई. दोनों देश कई क्षेत्रों में साथ काम करने को राजी हुए हैं. जिनमें ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट्स, डिफेंस एंड सिक्योरिटी, क्लाइमेट चेंज और कोरोना से लड़ाई जैसे मामले शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Dec 2020,05:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT