advertisement
वायुसेना चीफ बीएस धनोआ ने कहा है बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना भारतीय एयरस्पेस में नहीं घुस पाई थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''हमारा उद्देश्य बालाकोट में (आतंकी कैंप पर) स्ट्राइक करने का था, जिसे हमने हासिल कर लिया. उनका (पाकिस्तान) उद्देश्य हमारी आर्मी के ठिकानों पर स्ट्राइक करने का था, जिसे वो हासिल नहीं कर सके. उनमें से कोई भी लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर हमारी सीमा में नहीं घुसा था.’’
बता दें कि 26 फरवरी को वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी. विदेश मंत्रालय ने बताया था कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी और भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन भी किया था.
भारत ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को CRPF के काफिले पर हुए हमले के जवाब में बालाकोट एयर स्ट्राइक की थी. पुलवामा हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी. इसलिए बालाकोट एयरस्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को निशाना बनाया गया था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की थी.
तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मुताबिक, बालाकोट एयर स्ट्राइक में कोई भी पाकिस्तानी सैनिक या आम नागरिक नहीं मारा गया था. उन्होंने बताया था, ''हमारे सैन्यबलों से ये कहा गया था कि सिर्फ जैश-ए-मोहम्मद को निशाना बनाना है, जो पुलवामा हमले के पीछे थे. सैन्यबलों ने ऐसा ही किया, उनके कैंप तबाह कर दिए और वापस आ गए.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)