advertisement
कर्नाटक के रण में बीजेपी ने एक बार फिर बाजी मार ली है और बीजेपी की इस ‘सत्ता रेस’ में एक नाम है जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. वो नाम है बुकंकरे सिद्दालिंगप्पा येदियुरप्पा.
जी हां, वही बीएस येदियुरप्पा जिन्होंने 2012 में बीजेपी छोड़कर अपनी अलग राजनीतिक पार्टी बना ली थी. वही येदियुरप्पा जिसने दक्षिण भारत में पहली बार बीजेपी का कमल खिलाया था. पहली बार बीजेपी को कर्नाटक में सत्ता की स्वाद चखाया था. तमाम अटकलों के बाद आज मतलब 17 मई 2018 को येदियुरप्पा दोबारा कर्नाटक के सीएम बन गए हैं.
कहते हैं कि कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा एक ऐसा नाम है जिसके बिना बीजेपी का अस्तित्व अधूरा है. कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने बिना देरी किए येदियुरप्पा को अपना सीएम कैंडिडेट बना दिया था. सिर्फ सीएम उम्मीदवार ही नहीं बल्कि अमित शाह ने भी येदियुरप्पा की उम्मीदवारी का एेलान करते हुए कहा था कि येदियुरप्पा अगले पांच साल तक सीएम बने रहेंगे. एेसे में आइए जानते हैं 75 साल के येदियुरप्पा की पूरी कहानी.
बीएस येदियुरप्पा अपने मजबूत किले शिकारीपुरा से चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं. वो अबतक 7 बार शिकारीपुरा से चुनाव जीत चुके हैं.
बता दें कि लिंगायत समाज से आने वाले येदियुरप्पा का जन्म 27 फरवरी 1943 को मांड्या जिले के बुक्कनकेरे में हुआ था. कर्नाटक के तुमकुर जिले में एक जगह है येदियुर. वहीं संत सिद्ध लिंगेश्वर का बनाया हुआ शैव मंदिर है जिसके पर नाम येदियुरप्पा का नाम रखा गया था. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई मांड्या के पीईएस कॉलेज से की. जिसके बाद 1965 में वो मांड्या से शिकारीपुरा आ गए, जहां उन्होंने वीरभद्र शास्त्री राइस मिल में नौकरी कर ली. यहीं उन्होंने वीरभद्र शास्त्री की बेटी मैत्रादेवी से शादी कर ली. येदियुरप्पा आरएसएस से भी अपने जवानी के दिनों से जुड़े रहे हैं.
साल 1972 में येदियुरप्पा को शिकारीपुरा तालुका जनसंघ का अध्यक्ष चुना गया. लेकिन उसके बाद 1975 में आपातकाल के दौरान उन्हें शिमोगा और बेल्लारी में करीब 45 दिनों तक जेल में रहना पड़ा. यहीं से उनकी राजनीति में नया मोड़ आया और फिर 1977 में उन्हें जनता पार्टी का सचिव बनाया गया. साल 1983 में वह पहली बार विधानसभा पहुंचे. साल 1988 में येदियुरप्पा कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने. 1994 में कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में उभरे.
येदियुरप्पा चुनाव दर चुनाव लिंगायत समाज से लेकर कर्नाटक की जनता पर पकड़ बनाते गए. साल 2007 में कर्नाटक में राजनीतिक उलटफेर हुआ. कांग्रेस की सरकार गिरा दी गई और सत्ता में जेडीएस-बीजेपी गठबंधन आ गया. समझौते के तहत पहले कुमारस्वामी मुख्यमंत्री बने, लेकिन जब उनके हटने और येदियुरप्पा के सीएम बनने की बारी आई तो वो अड़ गए. और वहां राष्ट्रपति शासन लग गया.
लेकिन सीएम बनने के तीन साल दो महीने में ही उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा. जमीन घोटाले से लेकर खनन घोटाले तक में उनका नाम आया.
2018 में बीजेपी ने दोबारा येदियुरप्पा पर ही दांव खेला और उन्हें सीएम पद का उम्मीदवार बनाया. येदियुरप्पा एक बार फिर कर्नाटक में बीजेपी का कमल खिलाने में कामयाब हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)