बुधवार को कुमारस्वामी लेंगे शपथ
जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने बताया कि सोमवार को राजीव गांधी की पुण्यतिथि है, इसलिए उन्होंने बुधवार को शपथ लेने का फैसला किया है.
सोमवार नहीं, बुधवार को लेंगे शपथ
जेडी (एस) के नेशनल सेक्रेटरी ने दानिश अली ने जानकारी दी है कि एचडी कुमारस्वामी को राज्यपाल ने 23 मई यानी बुधवार को सरकार बनाने का न्योता दिया है. शपथ ग्रहण समारोह 23 मई को 12:30 बजे दोपहर में होगी.
नेताओं को शपथग्रहण समारोह में आने का न्योता
एचडी कुमारस्वामी ने कहा- “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.सी. राव ने मुझे बधाई दी. मायावती जी ने भी मुझे आशीर्वाद दिया है. मैंने शपथ ग्रहण के लिए सभी क्षेत्रीय नेताओं को आमंत्रित किया है. मैंने व्यक्तिगत रूप से सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी को भी आमंत्रित किया है.”
सोमवार को कुमारस्वामी का शपथग्रहण
कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात करने के बाद कुमारस्वामी मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा, 'हमें पता है कि बहुमत साबित करने के लिए हमारे पास पर्याप्त विधायक हैं और सभी विधायक शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा होंगे.' कुमारस्वामी ने कहा, 'हमने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया है और सोमवार को शपथ ग्रहण होगा. सभी से चर्चा के बाद मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा.'
उन्होंने कहा, 'राज्यपाल की ओर से बुलाए जाने के बाद हमने दावा पेश किया है. सोमवार को 12 बजे से 1 बजे के बीच शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा.'
कुमारस्वामी ने संवाददाताओं को बताया कि राज्यपाल ने उन्हें बहुमत साबित करने के लिए 15 दिन का समय दिया है.
राज्यपाल से मिले कुमारस्वामी
राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे कुमारस्वामी, सरकार बनाने का किया दावा पेश .