Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BSF ने लिया जवान की शहादत का बदला, 2 पाकिस्तानी चौकियां ध्वस्त

BSF ने लिया जवान की शहादत का बदला, 2 पाकिस्तानी चौकियां ध्वस्त

24 घंटे के अंदर ही अपने जवान की शहादत का बदला ऐसे लिया बीएसएफ ने

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ जवान की चौकसी में मुस्तैद बीएसएफ के जवान
i
भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ जवान की चौकसी में मुस्तैद बीएसएफ के जवान
(फाइल फोटो: Reuters)

advertisement

जम्मू के सांबा सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हुए जवान की शहादत का BSF ने बदला लिया है. महज 24 घंटे के भीतर दो पाकिस्तानी चौकियां ध्वस्त कर दी गई हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, BSF की जवाबी कार्रवाई में करीब 10 पाकिस्तानी सैनिकों की जान गई है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

दो पाकिस्तानी चौकी ध्वस्त

बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बीएसफ जवानों ने बुधवार को दो पाकिस्तानी मोर्टार की पोजिशंस का पता लगाया, उन्हें निशाना बनाया और नष्ट कर दिया. बुधवार को जम्मू के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था, इसके बाद सेना ने बदले की कार्रवाई में पाक चौकी को निशाना बनाया.

एक घुसपैठिया भी ढेर

बीएसएफ, जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक राम अवतार ने बताया कि जवानों ने गुरुवार सुबह अरनिया सेक्टर में निकोवाल सीमा चौकी के निकट अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो-तीन लोगों को देखा. उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों ने उन्हें ललकारा और गोलीबारी शुरू की जिसमें एक घुसपैठिया मारा गया. मृतक की उम्र 30 साल के आसपास होगी. उन्होंने बताया कि अन्य घुसपैठिए किसी तरह भाग निकले.


ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर: 12 महीनों में 206 आतंकियों का हुआ खात्मा

(इनपुटः PTI से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jan 2018,03:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT