ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू-कश्मीर: 12 महीनों में 206 आतंकियों का हुआ खात्मा

2017 में जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों ने शुरू किया था ‘ऑपरेशन ऑल आउट’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने 2017 में कुल 206 आतंकियों को मार गिराया है. इसके साथ ही 75 दूसरे लोगों को हिंसा की विचारधारा छुड़वा कर सामान्य जिंदगी जीने के लिए किया. जम्मू-कश्मीर स्टेट पुलिस चीफ (डीजीपी) ने रविवार को इस बात की जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक वैद ने बताया कि 2017 के दौरान जम्मू-कश्मीर में शुरू किए गए 'ऑपरेशन ऑल आउट' को लेकर लोगों में कई गलतफहमियां थीं.

उन्होंने कहा, "मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि यह अभियान केवल आतंकियों को मार गिराने के लिए ही नहीं बल्कि उन्हें हथियार छोड़कर मुख्यधारा में शामिल करने के लिए भी शुरू किया गया था."

इस साल, हमने 206 आतंकियों को मार गिराया और साथ ही हम 75 युवाओं को मुख्यधारा में वापस लाने में कामयाब रहे, जो या तो आतंक के साथ जुड़ चुके थे या फिर जुड़ने वाले थे. इनके अलावा, सात युवा ऐसे थे जो अपने परिवारों के प्रति समर्थन को देखकर हथियार त्यागकर वापस आ गए.
एसपी वैद, पुलिस महानिदेशक, जम्मू-कश्मीर

34 के खिलाफ नशीले पदार्थ का दुरुपयोग करने का मामला

वैद ने यह भी जानकारी दी कि राज्य पुलिस ने सार्वजनिक सुक्षा अधिनियम के तहत 34 लोगों के खिलाफ नशीले पदार्थो के दुरुपयोग का मामला दर्ज कर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

हालांकि डीजीपी ने यह जानकारी नहीं दी कि एक साल के भीतर हमारे कितने जवान शहीद हो गए.

ये भी पढ़ें- नए साल से एक दिन पहले CRPF कैम्प पर हमला, पांच जवान शहीद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×