advertisement
उत्तर प्रदेश के घोसी से बीएसपी सांसद और रेप के आरोपी अतुल राय ने 22 जून को वाराणसी के JM-1 कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि हाल ही में राय के वकील ने कोर्ट में उनकी सरेंडर याचिका दाखिल की थी.
राय के खिलाफ एक कॉलेज की छात्रा ने 1 मई को वाराणसी के लंका पुलिस स्टेशन में रेप का मामला दर्ज कराया था. छात्रा ने आरोप लगाया था कि राय उसे अपनी पत्नी से मिलाने के नाम पर अपने घर ले गए थे, जहां उन्होंने उसका रेप किया था. इसके बाद से ही राय फरार चल रहे थे. उन्होंने लोकसभा चुनाव जीतने के बाद अभी तक लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ भी नहीं ली है.
राय के वकील ने याचिका में कहा था, ''यह मामला राजनीति से प्रेरित है. उनके मुवक्किल को चुनाव प्रचार से रोकने के लिए और घोसी निर्वाचन क्षेत्र से एक उम्मीदवार की जीत की संभावना खत्म करने के इरादे से यह मामला दर्ज कराया गया है.''
बता दें कि घोसी क्षेत्र उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पड़ता है. फरार होने के बाद राय ने लोकसभा चुनाव का प्रचार तक नहीं किया. हालांकि फिर भी वह इस चुनाव में घोसी सीट पर बीजेपी के हरिनारायण को 122568 वोटों से मात देने में सफल रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)