Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Budget 2019: युवा, रोजगार और कर्मचारियों के लिए बजट में ये रहा खास

Budget 2019: युवा, रोजगार और कर्मचारियों के लिए बजट में ये रहा खास

बजट 2019 में शिक्षा, युवा, रोजगार के लिए क्या रहा खास, एक-एक बात जान लीजिए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बजट में युवा, रोजगार और शिक्षा पर जोर नहीं, अहम ऐलान जानिए
i
बजट में युवा, रोजगार और शिक्षा पर जोर नहीं, अहम ऐलान जानिए
(फोटो: PTI)

advertisement

बेरोजगारी पर मच रहे बवाल के बीच मोदी सरकार ने अपने अंतरिम बजट में शिक्षा, युवा और रोजगार से जुड़े कुछ ऐलान किए. ध्यान देना जरूरी है क साल 2020 तक देश की औसत आयु 27 साल होगी, जो अमेरिका में 46, यूरोप में 42 और जापान में 48 साल होगी. मतलब साफ है कि दुनिया के सबसे ज्यादा यूथ वाला देश होगा भारत. ऐसे में काम करने वाले युवाओं की बड़ी आबादी देश में है, जो अर्थव्यवस्था को नए आयाम तक ले जा सकती है. बजट में इस बात को ध्यान में रखकर कुछ अहम ऐलान किए गए.

  • 7.23 लाख करोड़ रुपए के 15.56 करोड़ मु्द्रा लोन बांटे गए
  • भारत स्टार्टअप के लिए दूसरा सबसे बड़ा हब बन गया है
  • 59 मिनट में 1 करोड़ रुपए तक के कर्ज की योजना शुरू की जाएगी
  • सरकारी कंपनियों में एसएमई से खरीद को 25 परसेंट कर दिया गया है
  • इनमें 3 परसेंट सिर्फ और सिर्फ महिलाओं से जुड़ी कंपनियों को मिलेगा

हालांकि अभी वित्त मंत्री इससे जुड़े और भी ऐलान कर सकते हैं, हर अपडेट यहां मिलेगी

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

श्रमिकों के लिए किए गए ऐलान

श्रमिकों को अब 7000 रुपये तक बोनस मिलेगा. ग्रेच्युटी की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है. वहीं 60 साल की उम्र में कम से कम 3500 रुपए पेंशन मिलेगी. पेंशन योजना के लिए हर महीने सिर्फ 100 रुपए दिया जाएगा, इससे गैर संगठित क्षेत्र के 10 करोड़ लोगों को फायदा होगा. कार्यक्षेत्र में हादसे में मौत पर पहले 2.5 लाख का मुआवजा दिया जाता था, जो अब बढ़ाकर 6 लाख कर दिया गया

सरकारी कर्मचारी, मजदूर और कामगार

  • न्यू पेंशन स्कीम में कर्मचारियों का हिस्सा 10 परसेंट अबतक, सरकार ने इसे हिस्सा बढ़कर 14 परसेंट किया गया
  • 31,000 रुपए महीना कमाने वालों को बोनस मिलेगा
  • ग्रेच्युटी को 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख कर दिया गया है
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सैलरी में 50 परसेंट बढ़ोतरी
  • मजदूरों की अचानक और दुर्घटना में मौत में 6 लाख रुपए मुआवजा मिलेगा
  • प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना शुरू की जाएगी
  • 60 साल की उम्र में कम से कम 3500 रुपए पेंशन मिलेगी
  • पेंशन योजना के लिए हर महीने सिर्फ 100 रुपए देना होगा
  • इससे गैर संगठित क्षेत्र के 10 करोड़ लोगों को फायदा होगा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Feb 2019,12:10 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT