advertisement
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को बजट 2021 के भाषण में सस्ते घर खरीदने वालों और रियल एस्टेट सेक्टर के लिए कुछ राहत भरे कदमों का ऐलान किया है.
सीतारमण ने स्टील पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 7.5 फीसदी करने का ऐलान भी किया है, इस कदम से भी माना जा रहा है कि घर बनाने की लागत में कमी आएगी.
विदेशी निवेशकों द्वारा InVITs और REITs की फाइनेंसिंग को संबंधित कानून में संशोधन के जरिए अनुमति दी जाएगी. इससे InVITs और REITs के लिए फाइनेंस की सुगमता बढ़ जाएगी और इस तरह से इन्फ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट सेक्टर्स के लिए फंड्स बढ़ेगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)