advertisement
बुलंदशहर में कथित गौकशी को लेकर फैली हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या मामले में आरोपी फौजी जीतू ने कुबूल किया है कि वह मौके पर मौजूद था. यूपी एसटीएफ के एसएसपी के मुताबिक जीतू ने माना है कि जब भीड़ जुटनी शुरू हुई तो वह भी वहां मौजूद था.
एसटीएफ का कहना है कि जीतू फौजी ने खुद इस बात को मान लिया है कि वह घटनास्थल पर मौजूद था. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि इंस्पेक्टर और सुमित को गोली किसने मारी है. आरोपी ने बताया कि वह गांव के लोगों के साथ मौके पर पहुंचा था. लेकिन उसने कहा है कि पुलिस पर पत्थर फेंकने में उसका हाथ नहीं था. पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भी भेजा दिया.
एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने आधिकारिक तौर पर बताया कि हमने आरोपी जितेंद्र मलिक (जीतू) को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया, रात करीब 12.50 पर आर्मी ने अपने जवान को हमारे हवाले किया. आरोपी से शुरुआती पूछताछ कर ली गई है. इसके बाद उसे बुलंदशहर ले जाया जा रहा है. यहां आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
बता दें कि बुलंदशहर में फैली हिंसा में लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया था. इसके कुछ ही देर बाद कुछ लोगों ने गोलियां भी चलाईं. जिसमें एक युवक सुमित और इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या कर दी गई. इस मामले में योगेश नाम के युवक को मुख्य आरोपी बनाया गया था. लेकिन बाद में पुलिस ने एक वीडियो के आधार पर जितेंद्र मलिक नाम के युवक की पहचान की. जिसमें बताया गया कि हिंसा के दौरान जितेंद्र इंस्पेक्टर के काफी करीब नजर आए हैं. इसीलिए पुलिस को शक है कि जीतू ने ही इंस्पेक्टर पर गोली चलाई.
बुलंदशहर में गोकशी की अफवाह के बाद भड़की हिंसा में शहीद हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के परिवार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की थी. योगी आदित्यनाथ ने सुबोध कुमार के परिवार को मिलने के लिए लखनऊ बुलाया था. जिसमें उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने की बात कही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)