advertisement
बुल्ली बाई ऐप (Bulli Bai) केस में मुंबई के एक कोर्ट ने 14 जनवरी को आरोपी श्वेता सिंह और मयंक रावत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मुंबई की इस कोर्ट में जहां मयंक रावत ने जानकारी दी कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गया है, वहीं आरोपी श्वेता सिंह ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान उसे थप्पड़ मारा गया.
सह आरोपी विशाल झा और बुल्ली बाई ऐप मामले के जांच अधिकारी के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद, शुक्रवार 14 जनवरी को जानकारी दी गयी कि मयंक रावत भी संक्रमित हो गया है.
इस बीच 18 वर्षीय आरोपी श्वेता सिंह ने कोर्ट में दावा किया कि पूछताछ के दौरान उसे थप्पड़ मारा गया था.
मुंबई पुलिस ने आरोप लगाया कि सुल्ली डील मामले के आरोपी नीरज बिश्नोई ने आरोपियों को सतर्क किया जिसके बाद उन्होंने अपने-अपने ट्विटर हैंडल डिलीट कर दिए. उन्होंने इस पहलू में आगे की जांच करने के लिए आरोपी की फिरसे पुलिस रिमांड की मांग की.
हालांकि, बचाव पक्ष के वकीलों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने अपने ईमेल और सोशल मीडिया एकाउंट्स के बारे में सभी डिटेल्स दे दिए हैं.
कोर्ट ने दोनों तरफ के वकीलों की दलीलों की सुनवाई के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इसके तुरंत बाद दोनों आरोपियों ने, दोनों उत्तराखंड मूल निवासी हैं, अपनी-अपनी जमानत याचिका दायर की. जमानत याचिकाओं पर 17 जनवरी को सुनवाई की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)