advertisement
पिछले कई दिनों से विवादों का हिस्सा बने हुए ‘बुल्ली बाई’ एप (Billu Bai App) में बड़ा खुलासा सामने आया है. इस मामले से संबंधित दो आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
मामले में मुख्य आरोपी की पहचान 21 वर्ष के विशाल कुमार झा के रूप में की गई है, जो बेंगलुरु का रहने वाला है. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उसे मुंबई की बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया.
क्विंट से बात करते हुए मुंबई पुलिस के एक ऑफिसर ने कहा कि उत्तराखंड से एक महिला को हिरासत में लिया गया है, बताया जा रहा है कि वो इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी है.
उन्होंने आगे कहा कि हिरासत में लिए गए आरोपी को पहले उत्तराखंड कोर्ट में ट्रांजिट परमिट के लिए पेश किया जाएगा और मामले में आगे की पूछताछ के लिए आरोपी को मुंबई लगाया जाएगा.
बता दें कि मुंबई पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए आरोपी विशाल कुमार को बांद्रा कोर्ट ने 10 जनवरी तक के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. इसके अलावा उसके बेंगलुरु स्थिति घर की भी तलाशी ली जाएगी.
गिटहब पर मौजूद ऐप ‘बुल्ली बाई’ में बिना इजाजत के कई मुसलमान महिलाओं की तस्वीरें सोशल मीडिया से लेकर अपलोड की गई और 1 जनवरी को ‘बुल्ली बाई ऑफ द डे’ नाम से उनकी ‘नीलामी’ की गई.
रिपोर्ट्स के मुतबिक बुल्ली बाई ऐप से जुड़े करीब 3 अकाउंट मुख्य आरोपी महिला चला रही थी.
क्विंट से बात करते हुए मुंबई पुलिस के ऑफिसर ने कहा कि दोनों ही आरोपी फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक दूसरे से जुड़े हैं, अब कड़ी जुड़ने लगी है, विशाल कुमार ने कई यूजर्स को गैर हिंदू बनकर गुमराह करने की कोशिश की.
उसने 31 दिसंबर को ‘Khalsa Supremacist' नाम से अकाउंट बनाया था, साथ ही विशाल कुमार ने अपने बाकी अकाउंट का नाम भी सिख समुदाय से जोड़ कर बनाया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)