Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'बुल्ली बाई' मामले में पीएम ने घटना की निंदा क्यों नहीं की? :प्रियंका चतुर्वेदी

'बुल्ली बाई' मामले में पीएम ने घटना की निंदा क्यों नहीं की? :प्रियंका चतुर्वेदी

द क्विंट से बात करते हुए, शिवसेना सांसद ने 'बुल्ली बाई' के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में ढीलेपन की निंदा की.

मैत्रेयी रमेश
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>सुल्ली डील्स पर प्रियंका चतुर्वेदी का सवाल</p></div>
i

सुल्ली डील्स पर प्रियंका चतुर्वेदी का सवाल

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

मुस्लिम महिलाओं को निशाना बनाने वाली 'बुल्ली बाई' (Bulli Bai) की घटना के कुछ दिनों बाद शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) पूछती हैं कि प्रधानमंत्री (PM) इस पर चुप क्यों हैं और वह अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की कमी की निंदा करती हैं.

प्रियंका चतुर्वेदी ने एक इंटरव्यू में द क्विंट से कहा कि, "मुस्लिम महिलाओं के लिए यह महसूस करना महत्वपूर्ण है कि उनके चारों ओर एक सुरक्षा कवच है. इस धरती की सबसे उत्तम अथॉरिटी को उनके साथ एकजुटता से खड़ा होना चाहिए. पहला कदम निंदा है, फिर कार्रवाई आती है. केंद्र को गलत के खिलाफ खड़ा होना चाहिए."

"जो गलत है उसे असमान रूप से गलत कहा जाना चाहिए, उसमें पक्षपात नहीं हो सकता है. उन आपराधिक दिमाग वाले लोगों की रक्षा करने की कोई गुंजाइश नहीं हो सकती है जो महिलाओं को सेक्सिस्ट तरीके से,गलत तरीके से देखते हैं,और धर्म के बारे में कुछ नफरत भरी सोच रखते हैं."
शिवसेना, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी

यह एक बहुत ही उत्साहित संस्कृति का हिस्सा है: प्रियंका चतुर्वेदी

एक जनवरी को सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें एक अज्ञात समूह द्वारा गिटहब - 'बुल्ली बाई' के नाम से एक ऐप पर अपलोड की गई थीं. यह इसी तरह की 'सुल्ली डील' विवाद के लगभग छह महीने बाद आया है जब मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों का दुरुपयोग किया गया था.

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है कि ऐसी घटनाएं बार-बार इसलिए होती हैं क्योंकि देश के शासन द्वारा कुछ तत्वों को सांप्रदायिक तरीके से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है.

मेरा मानना ​​है कि यह एक बहुत ही उत्साहित संस्कृति का हिस्सा है, जहां जब देश के प्रधानमंत्री चुनावी रैलियों के लिए जाते हैं, तो वह उन्हें धर्म के बारे में बना देते हैं. जब गृह मंत्री धर्म के आधार पर शासन मॉडल के बारे में बात करते हैं. जब मुख्यमंत्री अपने अभियानों को इस विशेष नैरेटिव तक सीमित कर देते हैं, तब आप एक ऐसे नागरिक को देखते हैं जो उत्साहित होता है.
प्रियंका चतुर्वेदी, सांसद

इस बीच मुंबई पुलिस ने मंगलवार को 'बुल्ली बाई' मामले में बेंगलुरु के एक 21 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था. जिसे बांद्रा कोर्ट ने 10 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.

साइबर पुलिस (दक्षिण पूर्वी दिल्ली) ने भी मामले के संबंध में धारा 354ए (यौन उत्पीड़न), 509 (शब्द, हावभाव, या किसी महिला के शील का अपमान करने का इरादा), 153ए (धर्म के आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देना) के तहत एफआईआर दर्ज की है. और 153B (राष्ट्रीय एकता के प्रतिकूल आरोप) के तहत मामला दर्ज किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT