advertisement
पिछले कई दिनों से विवादों का हिस्सा बने हुए ‘बुल्ली बाई’ एप (Billu Bai App) में बड़ा खुलासा सामने आया है. इस मामले से संबंधित दो आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुंबई (Mumbai) पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले (Hemant Nagrale) ने बताया कि यह एक बहुत ही संवेदनशील मामला है, इसलिए सभी डीटेल्स का खुलासा नहीं किया जा सकता, क्योंकि इससे जांच प्रभावित हो सकती है.
उन्होंने कहा कि यह एक ऑनलाइन केस है और कई आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है.
उन्होंने आगे बताया कि हमने संबंधित सभी ट्विटर हैंडल्स का चेक किया और इसके जरिए अभी तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. विशा झा 10 जनवरी तक पुलिस हिरासत में रहेगा और श्वेता सिंह ट्रांजिट रिमांड पर रहेगी.
मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले ने बताया कि इस मामले की पूरी जांच ऑनलाइन की जा रही है. इस मामले से संबंधित कुछ ईमेल एड्रेसेज का पता लगाया गया है. उन्होंने कहा कि हम अपील करते हैं कि अगर किसी को इन एकाउंट्स के बारे में कोई जानकारी है तो बताएं.
श्वेता सिंह ने शुरुआती पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह नेपाल में रहने वाले एक व्यक्ति के निर्देशों पर काम कर रही थी, जिसकी पहचान गियू (Giyou) के रूप में हुई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक Giyou उसकी सोशल मीडिया फ्रेंड थी और वह ट्विटर हैंडल @jattkhalsa07 का इस्तेमाल कर रही थी. उसने बताया कि वह पिछले साल अपने पिता को कोरोना और मां को पहले कैंसर की वजह से खो दिया था. वह इंजीनियरिंग के इंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)