Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिहार: फीस में गाय-बछिया लेने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज को सिस्टम ने बनाया तबेला

बिहार: फीस में गाय-बछिया लेने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज को सिस्टम ने बनाया तबेला

2010 में Buxar में इस अनोखे कॉलेज की शुरुआत हुई थी, जहां सिर्फ गाय को फीस के तौर पर देकर पूरी पढ़ाई की जा सकती थी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>बक्सर में बंद हुआ फीस के तौर पर गाय लेने वाला इंजनीयरिंग कॉलेज&nbsp;</p></div>
i

बक्सर में बंद हुआ फीस के तौर पर गाय लेने वाला इंजनीयरिंग कॉलेज 

फोटो: स्क्रीनग्रैब

advertisement

कभी फीस के रूप में गाय लेकर एडमिशन लेने वाला बक्सर का इंजीनियरिंग कॉलेज बैंक का लोन ना चुका पाने की वजह से बंद हो गया है. बताया जा रहा है कि बैंक ने इंजीनियरिंग कॉलेज को बचा हुआ पैसा भी देने से इंकार कर दिया.

यह कॉलेज दुनिया में अपनी तरह का अनोखा प्रयोग था, जिसमें कुछ किसानों ने अपनी जमीन देकर, आसपास के इंजीनियरिंग सर्किल के सहयोग से ऐसा कॉलेज खोला, जिसमें सिर्फ एक गाय के दान की फीस चुकाकर कोर्स पूरा किया जाता था.

बक्सर के अरियाव गांव में 2010 में इस कॉलेज की शुरुआत हुई थी. गाय से जो दूध निकलता था, वह छात्रों के ही काम आता था. अपने अनोखे तरीके को लेकर जल्द ही यह कॉलेज सुर्खियों में आ गया.

क्यों हुआ बंद?

कॉलेज के लिए बैंक से शुरुआत में 4 करोड़ रुपये का लोन भी लिया गया था. कॉलेज के फाउंडर एस के सिंह के मुताबिक, बैंक ने 2013 तक समय से पैसा दिया. इसके बाद कुल 15 करोड़ रुपये की कीमत के इस प्रोजेक्ट की दूसरी किस्त जारी करने का समय था.

लेकिन बैंक ने आगे लोन देने से मना कर दिया. एस के सिंह बताते है कि चूंकि लोन का अमाउंट ज्यादा था, ऐसे में बैंक ने कहा कि मेरे पास केवल पांच करोड़ तक ही लोन देने की क्षमता है. लेकिन बैंक ने लोन पास नहीं किया और कॉलेज का डेवलपमेंट रुक गया. इस तरह कॉलेज को बंद करना पड़ा.

तबेला बना कॉलेज

कॉलेज में केमेस्ट्री के प्रोफेसर और कॉलेज में अकाउंटिंग के जानकार राहुल राज बंद कॉलेज में सामानों के रख-रखाव की जानकारी लेने हेतु महीने में एक-दो बार आते-जाते हैं.

बैंक ऑफ इंडिया ने अब कॉलेज के गेट के सामने एक नोटिस चिपकाया हुआ है, जिसके ऊपर लिखा है, "ये अब बैंक की संपत्ति है. जिसकी बिक्री का अधिकार केवल बैंक का है." करीब 16 एकड़ में फैले इस कॉलेज में अलग-अलग विभाग की बिल्डिंग बनी हैं, जो अब दरक रही हैं. मुख्य बिल्डिंग के गेट पर ताला लगा है. जबकि मेन गेट टूट चुका है. ऐसे में कॉलेज अब भैंसो का तबेला बन चुका है. दो गार्ड हैं, जो लगातार भैंसों को भगाने में लगे रहते हैं.

जिस कांसेप्ट से इस कॉलेज ने काम किया. उससे गरीब परिवार के लड़कों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. गाय और बछड़ा दान कर के इंजीनियर बने छात्र आज गांव के लिए एक गर्व की बात हैं. लेकिन जब से कॉलेज में बैंक ने अपनी संपत्ति का नोटिस लगाया है, तो गरीब छात्रों के लिए इंजीनियरिंग दूर की कौड़ी हो गई.

पढ़ें ये भी: पहले किसानों ने टेंट हटाए, अब पुलिस ने बैरिकेडिंग, फिर किसानों के पाले में गेंद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Oct 2021,09:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT