Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उपचुनाव में किसी को जीत-किसी को हार, BJP, कांग्रेस, RJD के लिए सबक चार

उपचुनाव में किसी को जीत-किसी को हार, BJP, कांग्रेस, RJD के लिए सबक चार

उपचुनाव नतीजों का असर क्या उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनाव में होगा?

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p> उपचुनाव के नतीजे</p></div>
i

उपचुनाव के नतीजे

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

चुनाव मतलब- जीतेगा भाई जीतेगा हमारा नेता जीतेगा.. लेकिन हार गए तो क्या? अब चुनावी देश भारत में एक बार फिर चुनाव (By-Election) हुए. तीन लोकसभा और 29 विधानसभा की सीटों के लिए. नतीजे भी आ गए. हिमाचल में बीजेपी को झटका, बिहार-MP में कांग्रेस को फटका और बंगाल में टीएमसी पर जनता का दिल अटका टाइप मामला हुआ. लेकिन गौर किया जाए तो इन नतीजों में सबके लिए कुछ न कुछ सीखने को है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहले नतीजों पर गौर कीजिए. भारत के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए.

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने चारों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की. इनमें दो तो बीजेपी के पास थी. टीएमसी ने इन चार सीटों पर 75 फीसदी से ज्यादा वोट हासिल किए हैं. वहीं राजस्थान की दोनों सीट कांग्रेस की झोली में. बिहार में जेडीयू ने अपनी दोनों सीट बचा ली और हिमाचल में कांग्रेस ने बीजेपी का क्लीन स्वीप कर दिया. मतलब तीनों विधानसभा और एक लोकसभा सीट, सब कब्जे में.

अब ऐसा नहीं है कि बीजेपी खाली हाथ है. असम और मध्य प्रदेश में बीजेपी की परफॉर्मेंस कांग्रेस पर भारी पड़ी. शिवसेना ने भी महाराष्ट्र के बाहर दादर नगर हवेली में एंट्री की है.

अब आते हैं नतीजों से मिल रही सीख पर...

सीख नंबर एक- जनता के मुद्दे

सबसे पहले बात बीजेपी की. हरियाणा से लेकर राजस्थान, हिमाचल, बंगाल में बीजेपी उपचुनाव में साफ हो गई. अब बीजेपी के लिए इस हार में सीख ये है कि

  • पेट्रोल-डीजल, गैस के बढ़ते दामों पर लगाम लगानी होगी.

  • सबके साथ और सबके विकास पर असली फोकस.

  • रोजगार, हेल्थ, शिक्षा के बेसिक मुद्दों पर लौटना होगा.

कोरोना ने आपकी पोल खोल दी है. शवों की कतारें देश ने देखी हैं. साथ ही ये भी समझना होगा कि भूखे पेट भजन न होय गोपाला. ध्रुवीकरण की स्ट्रैटेजी ज्यादा दिन टिकती नहीं है. कांग्रेस की सीख ये है कि असम हाथ से निकल रहा है. राजस्थान में भले ही जीत गए हों, लेकिन पार्टी के अंदर मुश्किलें कम नहीं हैं. तो काम ऐसा कीजिए कि जो बचा है कम से कम वो बचा रहे..

सीख नंबर दो- एकता में बल है..

बचपन में किताब में एक कहानी थी. अकेली लकड़ी को तोड़ना आसान होता है, लेकिन एक साथ मिलकर रहने वाले को तोड़ना मुश्किल. वो सबक अगर याद रहता तो क्या पता बिहार में कांग्रेस और आरजेडी की हालत बेहतर होती.

2009 लोकसभा चुनाव में भी यही हुआ था. जब लालू यादव और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़े थे. जिस आरजेडी को 2004 के लोकसभा चुनाव में 24 सीट पर जीत हासिल हुई थी, उसे इसी फूट की वजह से 2009 में सिर्फ 4 सीट मिली थी. बिहार की दो विधानसभा सीटों पर दोनों पार्टियां अलग-अलग लड़ीं. और दोनों को ही नीतीश की जेडीयू ने हरा दिया. तारापुर में जेडीयू की जीत का अंतर तीन अंकों में है..क्या पता कांग्रेस आरजेडी के एकता से ये आंकड़ा बदल जाता.

सीख नंबर तीन- ईगो.. घमंड, धौंस

बस हम ही हम हैं बाकी सब पानी कम है.. ये शब्द अच्छे- अच्छों को ले डूबता है..

बीजेपी को ही देख लीजिए. लोकसभा चुनाव की जीत ऐसी हावी है कि जनता का दर्द ही नहीं दिख रहा.. बेरोजगारी बढ़ रही है, महंगाई तो पूछिए मत, लेकिन बस मान के चल रहे हैं कि जब इस देश ने नोटबंदी सह लिया तो हर दर्द सह लेगा.. लेकिन दर्द जब हद से बढ़ जाता है, मुश्किल बन जाता है.

वही हाल आरजेडी का है. बिहार में बार-बार सबसे बड़ी पार्टी होने का दम भर रहे हैं. लेकिन गठबंधन संभल नहीं रहा. जो 2009 के लोकसभा चुनाव में हुआ था उससे भी नहीं सीख रहे. गठबंधन बचाकर रखते तो कम से एक सीट तो आ ही जाती. कांग्रेस भी अपने ईगो को कंट्रोल में रखती तो जमानत जब्त की खबरों से तो बच जाती.

सीख नंबर चार- किसानों की बात सुननी होगी

हरियाणा में बीजेपी गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है. इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला ने हरियाणा के एलेनाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में सत्ताधारी बीजेपी के गोबिंद कांडा को हराया है. अभय चौटाला ने इसी साल जनवरी में कृषि कानूनों के विरोध में इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी लगातार हरियाणा में किसानों का विरोध झेल रही है. हरियाणा के किसान दिल्ली के बॉर्डर पर कृषि कानून के खिलाफ धरना दे रहे हैं. BJP को सोचना होगा कि किसान आंदोलन का खामियाजा कहीं हरियाणा, पंजाब, और उत्तर प्रदेश में न उठाना पड़े.

अगले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम पार्टियों इन नतीजों से अपने लिए काम की बातें सीख सकती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Nov 2021,10:30 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT