advertisement
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार ने पाकिस्तान में अत्याचार सह रहे लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए नागरिकता कानून बनाया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हर साल हजार-हजार लड़कियों का धर्म परिवर्तन होता है. नाबालिग हिंदू लड़कियां उठवा ली जाती हैं और बाद में कहा जाता है कि उन्होंने इस्लाम कुबूल कर निकाह कर लिया है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में ऐसी घटनाओं पर अदालत भी कुछ नहीं करती हैं.
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पर बीजेपी के जनजागरण अभियान के सिलसिले में पहुंचे महासचिव ने कहा कि कई बार ये कहा जा चुका है कि सीएए नागरिकता लेने का नहीं बल्कि देने का कानून है.
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में हिंदू आदि अल्पसंख्यकों की जनसंख्या में भारी कमी से पता चलता है कि या तो वे भाग गए या हत्या हो गई या फिर उनका धर्मांतरण करा दिया गया. बीजेपी महासचिव ने कहा कि पार्टी ने सभी केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों-विधायकों व पदाधिकारियों को नागरिकता संशोधन कानून पर देश भर में जनजागरण कर विपक्ष के झूठ को बेनकाब करने का निर्देश दिया है.
अरुण सिंह ने कहा कि यूपी में हिंसा के दौरान तमाम पुलिसवाले घायल हुए. इससे पता चलता है कि नागरिकता संशोधन कानून के बहाने हिंसा भड़काने की सुनियोजित साजिश हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)