advertisement
दिल्ली के जामिया इलाके में CAA के विरोध में निकाले जा रहे मार्च में गुरुवार को एक शख्स ने अचानक गोली चला दी. इस घटना के बाद CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. सैकड़ों लोग जामिया के पास जमा हो गए, लोगों ने बैरिकेड तोड़ दिए और पुलिसकर्मियों से भिड़ गए.
दिल्ली पुलिस ने फायरिंग करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस हमले में एक छात्र भी घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार को एक याचिका दायर की गई है. इस याचिका में विधानसभा चुनाव के दिन सीएए-विरोधी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में रखने के लिए यहां जंगली राम पहलवान स्टेडियम को अस्थायी जेल के रूप में इस्तेमाल करने के पुलिस के अनुरोध को चुनौती दी गई है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन की मांग वाली एक याचिका को अनुमति देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह कानून-व्यवस्था बनाए रखे.
यह फैसला फिरोजाबाद के मोहम्मद फुरकान की ओर से दायर याचिका पर आया है, जिन्होंने पुलिस का सीएए के खिलाफ प्रदर्शन की इजाजत नहीं दिए जाने के फैसले को चुनौती दी थी.
दिल्ली के शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन में एक चार महीने की बच्चे की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है. कोर्ट 10 फरवरी को इस मामले में सुनवाई करेगा.
पश्चिम बंगाल में CAA के समर्थन में रैली के दौरान पुलिस कार्रवाई पर बीजेपी नेता सीके बोस ने कहा, पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो गया है. ममता बनर्जी की तानाशाही चल रही है. किसी भी राजनीतिक पार्टी को शांतिपूर्ण रैली करने का अधिकार है, लेकिन पश्चिम बंगाल में आप ऐसा नहीं कर सकते.
सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने की याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगी.
मध्य प्रदेश कैबिनेट ने केंद्र सरकार से नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को निरस्त करने की मांग करते हुए प्रस्ताव पारित किया. प्रस्ताव राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) में संशोधन की मांग भी करता है.
AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि ये बीजेपी की गंदी राजनीति है. उन्होंने कहा, ‘अभी चुनाव के पहले कितने फोटो मिलेंगे, कितने वीडियो मिलेंगे, कितनी साजिशें मिलेगीं, आप लोग देखते रहिए. चुनाव के 3-4 दिन जो बचे हैं, उसमें BJP गंदी राजनीति करेगी. किसी का किसी के साथ (कपिल गुर्जर) फोटो मिलने का क्या अर्थ है, आप अपराध की जांच कीजिए.’
ANI के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को शाहीन बाग में 1 फरवरी को गोली चलाने वाले आरोपी कपिल गुर्जर की कुछ तस्वीरें मिली हैं, जिसमें वो AAP नेता आतिशी और संजय सिंह के साथ नजर आ रहा है. सूत्रों का कहना है कि कपिल अपने पिता और कुछ अन्य लोगों के साथ एक साल पहले AAP में शामिल हुआ था.
दिल्ली के जामिया में 4 फरवरी को नागरिकता कानून के समर्थन में लोगों ने मार्च किया.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शाहीन बाग को लेकर एक और विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 11 फरवरी को नतीजे (दिल्ली विधानसभा चुनाव के) आते ही शाहीन बाग साफ होना शुरू हो जाएगा.
दिल्ली की एक अदालत ने 30 जनवरी को जामिया इलाके में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मार्च के दौरान गोली चलाने वाले शख्स को कथित तौर पर हथियार सप्लाई करने वाले शख्स अजीत को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है.
शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल पर रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात की गई है.
जामिया में 30 जनवरी को गोली चलाने के आरोपी को पिस्तौल मुहैया कराने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने कहा है कि शाहीन बाग समेत कई प्रदर्शन स्थलों पर पुलिस का पुख्ता सुरक्षा इंतजाम है. पटनायक ने कहा, "शाहीन बाग में एक दो घटनाएं हुईं थीं लेकिन वो सब अलग-अलग घटनाएं हैं. पुलिस की मौजूदगी की वजह से हथियार लेकर पहुंचे लोगों की हिम्मत नहीं हुई."
तमिलनाडु में CAA, NRC और NPR के विरोध में तिरंगा मार्च निकाला गया है. इस मार्च में DMK, कांग्रेस, TPDK, VCK और कई मुस्लिम संगठनों ने हिस्सा लिया है.
शाहीन बाग में एक शख्स ने गोली चला दी है. आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. घटना के बाद महिलाओं ने ह्यूमन चेन बना ली है. आरोपी शख्स ने अपना नाम कपिल गुज्जर बताया है.
जामिया में गोली चलाने वाले शख्स की उम्र पता करने के लिए दिल्ली पुलिस ने बोन ओसिफिकेशन टेस्ट के लिए याचिका दायर की है. शख्स को आज दिल्ली के एक कोर्ट ने 14 दिन की प्रोटेक्टिव कस्टडी में भेज दिया है.
30 जनवरी को जामिया में एक शख्स ने सरेआम फायरिंग कर दी थी, जिसके बाद जामिया इलाके में प्रदर्शन हुआ. पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया था जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया.
जामिया इलाके में फायरिंग वाली घटना पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने कहा, "ये वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि घटना के दौरान पुलिस खड़ी रही और सब कुछ होता रहा. मुझे गर्व है कि मेरे छात्रों ने बहुत शांति से स्थिति को संभाला."
जामिया इलाके में गोली चलाने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. जामिया इलाके में CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन पर संयुक्त पुलिस आयुक्त देवेश श्रीवास्तव ने कहा, "ये लोग राजघाट तक प्रदर्शन करने की अनुमति मांग रहे थे, लेकिन हमने इजाजत नहीं दी. वहां गोली चलाने वाले शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) और सशस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है."
जामिया इलाके में गोली चलाने की घटना पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “कोई भी जो कानून तोड़ता है उसे सजा मिलनी चाहिए, कानून से बड़ा, देश से बड़ा कोई नहीं है.”
जामिया फायरिंग की घटना और सीएए-एनआरसी मामले पर विपक्षी दल शुक्रवार सुबह 9:30 बजे संसद में बैठक करेंगे. बता दें, शुक्रवार से ही संसद में बजट सत्र शुरू हो रहा है.
स्पेशल कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रवीर रंजन ने बताया, जामिया फायरिंग का केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है. पुलिस ने ये भी बताया कि घायल युवक का हालत अब स्थिर है.
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, "आज दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुई है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी, इस पर गंभीरता से कार्यवाही की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा."
दिल्ली में सीएए के विरोध में हुए प्रदर्शनों के दौरान हिंसा की जांच रफ्तार पकड़ती जा रही है. हिंसा और पथराव की जांच के लिए गठित दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने इस बाबत आम-आदमी से भी सहयोग की अपील की है. एसआईटी प्रमुख डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश देव ने लोगों से अपील की है कि उनके पास पथराव से संबंधित जो भी जानकारी या सबूत हों, वे एसआईटी को सौंप दें, ताकि जांच को अंजाम तक पहुंचाया जा सके.
CAA-NRC के खिलाफ विरोध तेज हो गया है. जामिया में फायरिंग के बाद प्रदर्शनकारियों-पुलिस में झड़प की खबर है. स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव, सुप्रीम कोर्ट के वकील प्रशांत भूषण समेत 50 प्रदर्शनकारियों को दिल्ली गेट से हिरासत में लिया गया है.