Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CAA प्रदर्शन: दरियागंज हिंसा के बाद 12 घंटों की कहानी-क्विंट कवरेज

CAA प्रदर्शन: दरियागंज हिंसा के बाद 12 घंटों की कहानी-क्विंट कवरेज

सुबह तीन बजे भीम आर्मी चीफ ने किया था सरेंडर

अस्मिता नंदी, ऐश्वर्या एस अय्यर & आदित्य मेनन
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

फटी हुई चप्पलें, खून से सनी और जली हुई कार ने हमारा ठीक उसी जगह स्वागत किया, जहां कुछ घंटे पहले दिल्ली के कई नमाजियों ने सूरज ढलने के पहले नमाज पढ़ी थी.

नमाज अदा करते लोगफोटो: द क्विंट
जिस कार में आग लगी है, उसे बुझाता एक इंसानफोटो: PTI

यह जगह है दिल्ली गेट. जहां प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड लगा दिए गए थे. यह प्रदर्शनकारी जामा मस्जिद पर भीम आर्मी के समर्थन में इकट्ठे हुए थे. यहां इसके प्रमुख चंद्रशेखर आजाद जंतर-मंतर तक जुलूस निकालने के लिए आए थे.

क्विंट की तरफ से आदित्य मेनन, अस्मिता नंदी, ऐश्वर्या एस अय्यर और ऐश्वर गोले ने रात भर वहां रुककर स्थिति का जायजा लिया. पढ़ें ये खास रिपोर्ट-

संविधान से शुरू हुआ विरोध, लाठियों और पत्थरों पर खत्म हुआ

चंद्रशेखर द्वारा संविधान को भीड़ के बीच लहराने से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन लाठी चार्ज, पत्थरबाजी और पानी की बौछारों के साथ खत्म हुआ. यह सब दरियागंज पुलिस स्टेशन से दो किलोमीटर दूर हुआ.

लाठीचार्ज के बाद  प्रदर्शन स्थलफोटो: PTI
अभी तक स्थितियों का क्रम साफ नहीं हो पाया है.पुलिस का कहना है कि बाहरी लोगों ने कार में आग लगाई, जो पुलिस स्टेशन के बाहर खड़ी थी. वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के बाद स्थिति खराब हुई. यह प्रदर्शनकारी सुबह तीन बजे यहां जुटे हुए थे.

नाबालिगों को हिरासत में लिया गया, मजिस्ट्रेट ने बताया गैरकानूनी, तो छोड़ा

दरियागंज पुलिस स्टेशन के बाहर वकीलों और एक्टिविस्टों की भीड़ लगी रही, ताकि हिरासत मे लिए गए लोगों को छुड़वाया जा सके.

एक्टिविस्ट सुरूर मंदर ने बताया, ‘करीब दो घंटे से लोगों को बंधक बना रखा है. वकीलों को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा, यहां तक कि हिरासत में लिए गए लोगों के नाम की लिस्ट भी जारी नहीं की गई.’

कुछ देर बाद एसएचओ ने घोषणा की कि एक वकील अंदर जा सकता है और हिरासत में लिए गए लोगों के नाम लिख सकता है. हिरासत में 32 बालिगों और 8 नाबालिगों को लिया गया था. नाबालिगों को मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद छोड़ दिया गया.

उसे उन्होंने गैरकानूनी करार दिया. सुबह तक सभी किशोरों को छोड़ दिया गया. लेकिन 10 लोगों पर आगजनी, दंगा और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कर, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. कुछ लोगों ने हमें बताया कि हवालात में उनकी पिटाई भी की गई. LNJP में कई घायलों को भर्ती करवाया गया. वहां घायलों में पुलिस वाले भी शामिल थे.

चंद्रशेखर आजाद ने पुलिस के सामने सरेंडर किया

पुलिस के साथ तनाव और बातचीत के बाद भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने सुबह तीन बजे सरेंडर कर दिया. वह शाम से लगातार जामा मस्जिद के पास बैठे हुए थे.

आईटीओ में विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में संगीत

इसके बाद प्रदर्शनकारी अपने साथियों के समर्थन में आईटीओ स्थित पुलिस हेडक्वार्टर पहुंच गए. प्रदर्शनकारी ''तू जिंदा है'' और ''इंकलाब जिंदाबाद'' जैसे गाने गा रहे थे. इन गानों के ज़रिए वे हिरासत में लिए गए लोगों को अपना समर्थन जता रहे थे.

पढ़ें ये भी: CAA का विरोध: UP में 11 लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद, धारा 144

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Dec 2019,01:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT