ADVERTISEMENTREMOVE AD

CAA का विरोध: UP में 11 लोगों की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद, धारा 144

मरने वालों में आठ साल का बच्चा भी

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध तेज होता जा रहा है. इससे जुड़ी हिंसा में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गए हैं और पूरे राज्य में धारा 144 लागू है. कई जिलों में इंटरनेट भी बंद है.

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मुरादाबाद पुलिस ने लाठी चार्ज किया है और आंसू गैस के गोले दागे हैं. पुलिस ने ये कार्रवाई तब तक जब लोगों ने एक थाने पर पथराव किया. शनिवार को दिल्ली स्थित यूपी भवन के सामने भी प्रदर्शन हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मरने वालों में आठ साल का बच्चा भी
शुक्रवार को वाराणसी में  CAA के खिलाफ  प्रदर्शन  कर  रहे लोगों पर लाठीचार्ज करती पुलिस 
(फोटो: PTI)

मरने वालों में आठ साल का बच्चा भी

जिन ग्यारह लोगों की मौत हुई है, उनमें से चार मेरठ में हुई हैं. आठ साल के बच्चे की मौत वाराणसी में हुई. ये बच्चा उस भगदड़ की चपेट में आ गया जब पुलिस प्रदर्शनकारियों को खदेड़ रही थी. बाकी छह लोगों की मौत बिजनौर, लखनऊ, संभवल, फिरोजाबाद और कानपुर में हुई. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हुई है. गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बहराइच, मुजफ्फरनगर, कानपुर, उन्नाव, भदोही में जुमे की नमाज के बाद भीड़ की पुलिस से झड़पें हुईं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया. जवाब में पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया. राज्य में सैकड़ों की तादाद में लोग गिरफ्तार किए गए हैं.

मरने वालों में आठ साल का बच्चा भी
शुक्रवार को मुजफ्फरनगर में CAA विरोध के दौरान भीड़ कई वाहनों में आग लगा दी
(फोटो: PTI)
अब जबकि NDA के अंदर से भी नागरिकता कानून के खिलाफ आवाज उठने लगी है, केंद्र को नागरिकता कानून पर अड़ियल रवैया छोड़ देना चाहिए. 
मायावती, बीएसपी सुप्रीमो
मरने वालों में आठ साल का बच्चा भी
शुक्रवार को अलीगढ़ में पुलिस और CAA प्रदर्शनाकारियों के बीच झड़प हुई 
(फोटो: PTI)
0
मरने वालों में आठ साल का बच्चा भी
शुक्रवार को गोरखपुर में भी पुलिस और CAA के खिलाफ प्रदर्शन  कर रहे लोगों में झड़प हुई
(फोटो: PTI)
मरने वालों में आठ साल का बच्चा भी
लखनऊ में शुक्रवार को प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वालों को पथराव किया
(फोटो: PTI)

धारा 144, स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं रद्द

यूपी में नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध और हिंसा को देखते हुए राज्य में स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. राज्य में अब भी धारा 144 लागू है. इसके अलावा पॉलिटेक्निक की विशेष परीक्षा और यूपी टीईटी की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है. राज्य के कई इलाकों में इंटरनेट भी बंद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 28 जिलों में इंटरनेट बंद है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×