advertisement
नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच अब दिल्ली के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग ने भी बयान दिया है. नजीब जंग ने कहा कि CAA में सुधार की जरूरत है, इसमें या तो मुसलमानों को शामिल किया जाए या दूसरे नाम भी हटा दिए जाएं. पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर ने ये बातें जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर कहीं, जहां छात्रों कैंपस में हुई हिंसा और इस कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं.
नजीब जंग ने कहा कि सिर्फ बात करने से ही हल निकल सकता है. उन्होंने कहा, 'अगर हम बात नहीं करेंगे तो जवाब कैसे मिलेगा? ये प्रदर्शन कब तक चलते रहेंगे? इकनॉमी बेहाल है, दुकानें बंद हैं, बसें नहीं चल रही हैं, लोगों को नुकसान हो रहा है.'
देशभर में CAA, NRC और NPR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी हैं. दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं को इसके खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं. मुंबई, बेंगलुरू और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी लोग विरोध कर रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर, केरल और पंजाब सरकार ने CAA के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)