advertisement
विवादित नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच, केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा है कि इसे वापस नहीं लिया जाएगा. कानून मंत्री प्रसाद ने कहा कि CAA को वापस लेने का सवाल ही नहीं उठता, लेकिन सरकार लोगों को समझाने की कोशिश करेगी.
सीएए को लेकर ये बातें केंद्रीय मंत्री ने इनकम टैक्स ऐपेलेट ट्रिब्यूनल की सर्केट बेंच में भाषण में कहीं. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार सीएए का विरोध कर रहे लोगों को मनाने की कोशिश करेगी. उन्होंने कहा, 'जो सोए हैं, उन्हें जगाया जा सकता है, न कि जो सोने का दिखावा कर रहे हैं.
नागरिकता कानून के पास होने के बाद से ही देश के कई इलाकों में इसका विरोध हो रहा है. दिल्ली के शाहीन बाग में महिलाओं को इसका विरोध करते हुए 70 दिनों से ज्यादा हो गया है. महिलाओं का कहना है कि जब तक ये विवादित कानून वापस नहीं लिया जाता, तब तक वो धरना देती रहेंगी.
इस विरोध प्रदर्शन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है. पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए वार्ताकार नियुक्त किए थे. उसने वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन को यह जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा था कि वार्ताकार वजाहत हबीबुल्ला की मदद मांग सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)