Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP पुलिस ने लगाए ‘प्रदर्शनकारियों’ के पोस्टर, लोगों से कहा- पहचानो

UP पुलिस ने लगाए ‘प्रदर्शनकारियों’ के पोस्टर, लोगों से कहा- पहचानो

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘उपद्रवियों’ की लिस्ट जारी की
i
उत्तर प्रदेश पुलिस ने ‘उपद्रवियों’ की लिस्ट जारी की
(फोटो: PTI)

advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस ने नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल 'उपद्रवियों' की तस्वीरें जारी की हैं. उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस ने अब ऐसे लोगों की पहचान के लिए थानों के बाहर पोस्टर लगाए हैं और लोगों से कहा है कि इन्हें पहचानें.

यूपी पुलिस ने जो पोस्टर जारी किया है, उसमें 40 से ज्यादा लोगों की फोटो है और ऊपर लिखा है- इन्हें पहचानिए और हमें बताइए.

हालांकि, यूपी पुलिस पर ये आरोप लगाया है कि इस तरह से लोगों की फोटो सार्वजनिक करके वो उन्हें समाज में बदनाम करने की कोशिश कर रही है.

यूपी पुलिस ने जारी की ‘उपद्रवियों’ की फोटो(फोटो: PTI)

उत्तर प्रदेश के सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर 498 लोगों की पहचान की गई है. लखनऊ, मेरठ, संभल, रामपुर, फिरोजाबाद, कानपुर और बुलंदशहर में लोगों की रिपोर्ट दी गई है. मेरठ में सबसे ज्यादा, 148 लोगों की पहचान की गई है.

एक्शन मोड में यूपी पुलिस

यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने हिंसा फैलाने और सोशल मीडिया पर हिंसक पोस्ट करने पर 19 हजार से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक भी किए हैं. जिन सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया गया है उनमें ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब यूजर्स शामिल हैं.

प्रदर्शन के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में 124 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 93 एफआईआर दर्ज की गई हैं. इसके अलावा कुल 19,409 सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक्शन लेकर इन्हें ब्लॉक किया गया है, जिसमें 9372 ट्विटर, 9856 फेसबुक और 181 यूट्यूब प्रोफाइल्स को ब्लॉक कर दिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

योगी आदित्यनाथ ने कही थी बदले की बात

रामपुर जिला प्रशासन ने हिंसा में बाइक, बैरियर के नुकसान की भरपाई करना शुरू कर दिया है. शासन ने 28 लोगों को इस नुकसान का जिम्मेदार ठहराया है. 24 दिसंबर को प्रशासन ने इन सभी लोगों को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों उनसे 14.86 लाख रुपये के नुकसान की भरपाई नहीं ली जानी चाहिए. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 21 दिसंबर को प्रदर्शन में हिंसा होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हिंसा का 'बदला' लिया जाएगा.

19 लोगों की मौत, 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल

उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों में कुल 19 लोगों की जान गई. इन प्रदर्शनों में 288 पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें से 61 पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हुए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Dec 2019,08:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT