advertisement
नागरिकता कानून (CAA) और NRC के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. राजधानी दिल्ली, यूपी और देश के कई राज्यों में प्रदर्शन हुए. अब तमिलनाडु में विपक्षी दलों का प्रदर्शन जारी है. वहीं देश के अन्य इलाकों में भी लोग इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे हर प्रदर्शन और हलचल की जानकारी आप इस ब्लॉग में पढ़ सकते हैं.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध कर रहे इतिहासकार रामचंद्र गुहा को बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में लिया.
स्वराज अभियान के अध्यक्ष स्वराज अभियान को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. योगेंद्र यादव दिल्ली के लाल किला पर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने गए थे.
दिल्ली पुलिस ने लाल किला इलाके में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. इस क्षेत्र में पुलिस ने धारा 144 लागू की हुई है.
कर्नाटक के कुलबर्गी क्षेत्र में प्रदर्शन करने वाले 20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है.
केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट बंद कर दिया गया है. हालांकि, इस स्टेशन पर इंटरचेंज सुविधा उपलब्ध है
अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक, “आज रैली या विरोध के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई है. नागरिकों से कानून का पालन करने का अनुरोध है."
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के लालकिले इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. दिल्ली पुलिस ने किसी भी संगठन को लाल किले के आस-पास प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है. धारा 144 के इस दौरान चार से ज्यादा लोग एक साथ बाहर नहीं रह सकते हैं.
दिल्ली पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून और NRC के खिलाफ विरोध करने के लिए किसी भी संगठन को इजाजत नहीं दी है. आज दोपहर 12 बजे मंडी हाउस से जंतर मंतर तक कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा किए जाने वाले विरोध मार्च के लिए भी अनुमति नहीं मिली है.
पटियाला के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी को पुलिस ने लाल किले के पास हिरासत में लिया.
दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जारी विरोध पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, “जहां धारा 144 लागू है. हम विरोध आयोजकों से अनुरोध करते हैं कि वे निर्धारित स्थानों पर ही विरोध प्रदर्शन करें. मैं सभी से पुलिस का सहयोग करने की अपील करता हूं.”
हैदराबाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है. ये प्रदर्शनकारी चारमीनार के पास नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध कर रहे एक्टर अवजित दत्त को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
इंडिगो एयरलाइंस ने अपने यात्रियों को मैसेज भेजकर बताया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर कानून-व्यवस्था को देखते हुए उड़नों के आवाजाही में देरी होगी.
दिल्ली पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूर्वोत्तर दिल्ली में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के सिलसिले में 12 नई गिरफ्तारियां की हैं. अधिकारियों ने बताया, “पुलिस ने हिंसा के सिलसिले में मंगलवार और बुधवार को नौ लोगों को गिरफ्तार किया था.” अधिकारियों ने गिरफ्तारी का विवरण देते हुए कहा कि सीलमपुर में हिंसा और बर्बरता के संबंध में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि पांच को जाफराबाद मामले और चार को दयाल पुर हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था.
दिल्ली के कई इलाके में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए इंटरनेट और मोबाइल सर्विस बंद कर दी गई है. एयरटेल ने एक कस्टमर की शिकायत का जवाब देते हुए कहा, “सरकार के निर्देश के मुताबिक आपके स्थान पर वर्तमान में वॉइस, इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं. एक बार निलंबन आदेश हटा दिए जाने के बाद, हमारी सेवाएं पूरी तरह से चलेंगी.”
राज्य में धारा 144 लागू करने के खिलाफ कर्नाटक हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. कोर्ट 21 दिसंबर को मामले की सुनवाई करेगा.
दिल्ली: JNU के पूर्व छात्र उमर खालिद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उमर खालिद लाल किले के पास नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध करने पहुंचे थे.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित को मंडी हाउस में पुलिस ने हिरासत में लिया. संदीप दीक्षित ने कहा, "मुझे लाल किले (विरोध के लिए) जाने की अनुमति नहीं थी, इसलिए, मैं मंडी हाउस आया था."
कांग्रेस नेता अजय माकन ने ट्वीट करके बताया कि उनकी पत्नी और बेटी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनको मंदिर मार्ग थाने ले जाया गया है. उन्होंने कहा, “साहिल, एक 18 साल का लड़का, जिसे पुलिस ने घसीटा और बस में गालकर मंडी हाउस ले गई-वो मेरा बेटा है. मेरी पत्नी और बेटी भी, जो उसके साथ थी, उसे भी जबरदस्ती बस में डाल दिया गया और मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिया गया!.”
दिल्ली पुलिस ने वकील प्रशांत भूषण और समाजिक कार्यकर्ता और पूर्व आईएएस अधिकारी हर्ष मंदर को हिरासत में ले लिया है. प्रशांत भूषण ने ट्वीटकर कहा, “हम शहीद पार्क जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने आईटीओ में हमें (हर्ष मंडेर और बाकी लोगों को) हिरासत में ले लिया है. इस शासन में अब इस देश में शांतिपूर्ण विरोध का कोई अधिकार नहीं है?”
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को समर्थन दिया है. उन्होंने ट्विटकर कहा,
कोलकाता में फिल्म निर्माता अपर्णा सेन ने कहा, “हमारा देश एक उप-महाद्वीप है जिसमें कई भाषाएं, संस्कृतियां, जातीयाएं हैं, इस एक धागे से बांधकर रखा गया है जो धर्मनिरपेक्षता है. अगर वह धागा टूट जाता है, तो, देश टूट जाता है.
उत्तर प्रेदश के संभल में नागरिकता संशोधन बिल का विरोध कर रहे कथित प्रदर्शनकारियों ने एक राज्य परिवहन की बस में आग लगाई. फिलहाल पूरी जानकारी का इंतजार करें.
एक्टर शबाना आजमी भी नागरिकता संशोधन कानून और NRC के विरोध में उतरीं. उन्होंने ट्वीटकर कहा कि मैं इस वक्त देश में नहीं हूं इसलिए प्रोटेस्ट में शामिल नहीं हो सकी.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, “राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं. इस स्टेशन पर इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध है.”
अहमदाबाद में नागरिकता संशोधन कानून पर अलग-अलग वामपंथी दलों द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
दिल्ली में भगवान दास रोड, धौलाकुआं, संसद मार्ग औ जय सिंह मार्ग समेत कुछ और सड़कों को बंद किया गया है.
इतिहासकार रामचंद्र गुहा, नेता योगेंद्र यादव को नागरिकात संशोधन कानून के खिलाफ विरोध करने के दौरान पुलिस ने हिरासत में हिरासत में ले लिया था. अब इन लोगों के समर्थन में एक्टर कमल हासन भी आ गए हैं, उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मैं रामचंद्र गुहा और योगेंद्र यादव जैसे भारत की सोच और सवाल करने वाले लोगों को गिरफ्तार करके सत्याग्रह की आग भड़काने के लिए सरकार की मूर्खता पर हंसता हूं और तालियां बजाता हूं. फिर भी मैं उनकी सुरक्षा के लिए चिंतित हूं. भारत आपके साथ खड़ा है.”
संभल जिला मैजिस्ट्रेट ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाओं को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ यूपी में शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब हिंसक रूप लेने लगा है. संभल में कुछ लोगों ने सरकारी बसों को आग के हवाले कर दिया. वहीं, राजधानी लखनऊ में पत्थरबाजी और आजगनी की खबर है.
दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है. 15 दिसंबर को पुलिस द्वारा जामिया मिल्लिया इस्लामिया के परिसर में आंसू गैस के गोले दागने और छात्रों की पिटाई से जुड़ी एक याचिका पर कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस को जवाब देने के लिए कहा है. अदालत अगली सुनवाई 4 फरवरी को करेगी.
दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) प्रशासन की तरफ से अपने सभी डॉक्टरों, नर्सों, छात्रों और अन्य सभी तरह के स्टाफ को एक मेमोरेंडम जारी कर कहा है कि वो किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन का हिस्सा न बनें.
नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के चलते दिल्ली में 16 फ्लाइट देरी से उड़ान भरेंगीं, वहीं इंडिगो ने अपनी 19 फ्लाइट कैंसिल कर दी हैं. बताया जा रहा है कि फ्लाइट क्रू दिल्ली के हैवी ट्रैफिक में फंसे हैं. जिसके चलते फ्लाइट्स पर असर पड़ा है.
नागरिकता कानून को लेकर असम में जारी प्रदर्शन को लेकर बंद की गई इंटरनेट सर्विस का समय और बढ़ा दिया गया है. बताया गया है कि कल सुबह 9 बजे तक असम में इंटरनेट सर्विस बंद रहेगी. बता दें कि पिछले कई दिनों से असम में इंटरनेट सेवा ठप है.
राजधानी दिल्ली में नागरिकता कानून के खिलाफ बढ़ते प्रदर्शन के चलते दिल्ली मेट्रो ने कुल 20 स्टेशनों को बंद कर दिया है. बंद किए गए मेट्रो स्टेशनों में दिल्ली गेट, राजीव चौक, जनपथ, बाराखंबा, लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, विश्वविद्यालय, जामिया मिल्लिया इस्लामिया. जसोला विहार शाहीन बाग, मुनीरिका, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, वसंत विहार, मंडी हाउस, आईटीओ, प्रगति मैदान, खान मार्केट और केंद्रीय सचिवालय हैं.
दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी बयान के मुताबिक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के सभी गेटों को खोल दिया गया है. यहां से लोग ट्रेन ले सकते हैं और बाहर भी निकल सकते हैं. अब कुल 19 स्टेशन बंद हैं.
दिल्ली पुलिस ने बवाना के राजीव गांधी स्टेडियम में हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को नाश्ता करवाया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों के साथ योगेंद्र यादव भी मौजूद थे.
दिल्ली मेट्रो ने प्रदर्शन के चलते जिन मेट्रो स्टेशनों को बंद किया था, उनमें से लगभग सभी को खोल दिया गया है. दिल्ली मेट्रो की तरफ से जारी बयान के मुताबिक चांदनी चौक, बाराखंबा, मंडी हाउस, प्रगति मैदान, लाल किला, जामा मस्जिद, दिल्ली गेट, आईटीओ, जनपथ, खान मार्केट, वसंत कुंज और मुनिरका स्टेशन पर आवाजाही पूरी तरह बहाल कर दी गई है.
नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर केंद्रीय गृहमंत्रालय ने एक समीक्षा बैठक बुलाई है. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह टॉप लेवल के अधिकारियों के साथ इस मामले पर चर्चा करेंगे.
उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में 20 मोटरसाइकिल, 10 कार, 3 बस और 4 मीडिया की ओबी वैन को आग के हवाले किया गया है. कुछ प्रदर्शनकारियों ने इन वाहनों पर आग लगा दी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदर्शन के दौरान हिंसा करने वालों पर सख्त टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि, मैंने इस मामले को लेकर एक बैठक बुलाई है. आप प्रोटेस्ट के नाम पर हिंसा पर उतारू नहीं हो सकते हैं. हम ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. जो भी इसमें दोषी पाए जाएंगे उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी.
देशभर में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बाद अब उससे हुए नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं. बताया गया है कि लखनऊ में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है. वहीं कई प्रदर्शनकारी अभी तक हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
IIS-बेंगलुरु के छात्रों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़कर नागरिकता शंशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में इंटरनेट सेवा नहीं होंगे बंद
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी ने CAA के खिलाफ 21 दिसंबर को बिहार में बंद बुलाया है.
उत्तर प्रदेश के संभल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ गुरुवार को विरोध प्रदर्शन हुआ था. जिसमें हिंसा हुई और कई गाड़ियां जला दी गई थी. इसी मामले में पुलिस ने समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क और नेका फिरोज खान सहित 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की है.
दिल्ली पुलिस ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक मार्च करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है.
नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे विरोध पर बीएसपी चीफ मायावती का बयान आया है. उन्होंने कहा, “हमने हमेशा नागरिकता संशोधन कानून का विरोध किया है और हम शुरू से ही इसका विरोध करते रहे हैं, लेकिन दूसरी पार्टियों की तरह हम सार्वजनिक संपत्ति को नष्ट करने और हिंसा में विश्वास नहीं करते हैं.”
असम में शुक्रवार को मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई, संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के मद्देनजर 10 दिन पहले यहां इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई थी.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए विरोध को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कई इलाके में धारा 144 लागा दिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, “नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पांच ड्रोन कैमरों के जरिए पुलिस नजर रख रही है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के 14 में से 12 स्टेशनों पर धारा 144 लगाई गई है. पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कड़ी नजर रख रही है.”
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून और NRC के खिलाफ होने वाले विरोध पर्दर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है. ज्वाइंट सीपी आलोक कुमार ने कहा, "उत्तर पूर्व जिले में सीआरपीएफ और आरएएफ की 10 कंपनियों सहित पर्याप्त बल तैनात किए गए हैं. हमने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की है. साथ ही किसी तरह की स्थिति से निपटने के लिए ड्रोन, दंगा विरोधी गियर तैनात किए हैं."
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है. आरपी मीणा अतिरिक्त डीसीपी नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं.
तमिलनाडु पुलिस ने गुरुवार को नागरिकता संशोधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए चेन्नई के वल्लुवर कोट्टम में जमा हुए एक्टर सिद्धार्थ, संगीतकार टीएम कृष्णा, सांसद थिरुमावलवन और एमएच जवाहिरुल्ला सहित 600 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
नागरिकता (संशोधन) कानून के विरोध में बढ़ती हिंसा और विरोध को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने एक आपात बैठक बुलाई है. बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने यह बैठक 30 दिसंबर को बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के सभी महासचिवों को बुलाया गया है. सभी महासचिवों को अपने-अपने प्रभार वाले राज्यों की स्थिति और वहां हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए फीडबैक देने को कहा गया है. बैठक में नागरिकता कानून बनने के बाद, उपजी परिस्थितियों के बारे में बीजेपी कार्यकर्ताओं के फीडबैक पर भी विचार होगा.
माना जा रहा है कि बैठक में नागरिकता कानून पर समीक्षा होगी. इस संबंध में जानकारी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को दी जाएगी. बैठक में संगठनात्मक चुनाव पर भी चर्चा होगी. गौरतलब है कि पार्टी ने अब 14 जनवरी के बाद अध्यक्ष का चुनाव कराने का फैसला किया है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के मुताबिक चवरी बाजार, लाल किला और जामा मस्जिद के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं. इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी.
दिल्ली में अब कांग्रेस पार्टी नागरिकता संशोधन कानून और NRC के खिलाफ सड़कों पर है. गृह मंत्री अमित शाह के घर के पास विरोध प्रदर्शन के लिए जा रही दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मिष्ठा मुखर्जी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
दिल्ली के जामा मस्जिद इलाके के लोगों ने दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को गुलाब देकर शांति का संदेश दिया.
अहमदाबाद पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में निकली रैली के दौरान हुई हिंसा के मामले में कांग्रेस पार्षद शहजाद खान पठान सहित 32 लोगों को गिरफ्तार किया है.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के बाद वाराणसी में गुरुवार को 25 बीएचयू छात्रों सहित 70 लोगों को गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया है. साथ ही यूपी में हिंसा के बाद, राज्य के 14 जिलों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून भारत के किसी भी नागरिक के अधिकारों को नहीं छीनती है.
दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी है. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी वहां मौजूद हैं. दिल्ली पुलिस हालात पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है.
हैदराबाद में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ चारमीनार के पास लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया
मुंबई में हरि मस्जिद के बाहर नागरिकता संशोधन कानून और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन कानून और NRC के विरोध में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद दिल्ली की जामा मस्जिद पर मौजूद. आजाद को जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक विरोध मार्च के लिए अनुमति दी गई है.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र या मानवाधिकार आयोग की तरह एक निष्पक्ष संगठन एक समिति बनाएं जो ये देखे कि कितने लोग नागरिकता कानून के पक्ष में हैं और कितने खिलाफ हैं. मैंने केवल जनमत सर्वेक्षण का उल्लेख किया है. मैंने कहा कि मानवाधिकार आयोग और संयुक्त राष्ट्र निष्पक्ष संस्थाएं हैं. बीजेपी मेरे बारे में गलत बात फैला रही है.”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब एनआरसी पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है, “बिहार में नहीं लागू किया जाएगा NRC.”
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है. विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को हिरासत में लेने की कोशिश की. लेकिन आजाद को उनके समर्थकों ने मौके से निकाल दिया. आजाद को जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक एक विरोध मार्च के लिए अनुमति नहीं दी गई थी.
दिल्ली पुलिस पीआरओ ने कहा एमएस रंधावा भी स्थिति को नियंत्रित करने और निगरानी के लिए मौके पर मौजूद हैं. उन्होंने जामा मस्जिद में एकत्रित लोगों से शांति से वहां से हटने की अपील की.
दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के चलते चावड़ी बाजार, लाल किला, दिल्ली गेट, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर और जामिया मिल्लिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन सुरक्षा एजेंसियों के निर्देशानुसार बंद कर दिए हैं. इन मेट्रो स्टेशन पर ट्रेनें रुक भी नहीं रही हैं.
उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लखनऊ के 350 लोगों समेत लगभग 3000 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं राज्यभर में सुरक्षा-व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है, जबकि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 19 एएफआईआर दर्ज की है, जिसमें 17 लोग शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम तक राज्यभर में 3,036 फेसबुक पोस्ट, 1786 ट्विटर पोस्ट और 38 यूट्यूब पोस्ट (जिसमें हिंसक दृश्य शामिल हैं) को डिलिट किया है.
CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर कानू-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गुजरात सरकार ने 20 से 22 दिसंबर तक अस्थायी रूप से टेलीकॉम सर्विस बंद करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी में इंटरनेट सेवाओं को बंद करने पर केंद्र और राज्य सरकार से जवाब मांगा है, क्योंकि इससे अदालत की कार्यवाही को प्रभावित हो रही है.
कोलकाता में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “अगर नागरिकता संशोधन कानून इतना ही अच्छा है तो प्रधानमंत्री जी आपने इसके लिए वोट क्यों नहीं डाला? आप 2 दिन संसद नहीं आए, जब आपने वोट नहीं डाला तो मुझे लगा कि आप भी इस के पक्ष में नहीं हैं. आप इस कानून को खारिज कर दिजिए.”
दिल्ली में दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट खोल दिए गए हैं. कश्मीरी गेट के गेट नं 3 और 4 को भी खोल दिया गया है. हालांकि केंद्रीय सचिवालय, चावड़ी बाजार, चांदनी चौक, राजीव चौक, दिल्ली गेट, लाल किला, जामा मस्जिद, खान मार्केट, जनपथ, प्रगति मैदान, मंडी हाउस, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, शिव विहार और जोहरी एन्क्लेव मेट्रो अभी बंद है.
उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शुक्रवार को हिंसा और जिलों में फैल गयी. जुमे की नमाज के बाद कई जिलों में बवाल हुआ. पूरे राज्य के कई शहरों में हुई हिंसा में 6 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस की सक्रियता के बावजूद फिरोजाबाद के साथ ही गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बहराइच, मुजफ्फरनगर, कानपुर, उन्नाव, भदोही में भीड़ ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया. कानपुर में उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया. पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने इंडिया गेट पहुंचीं. उन्होंने यहां कहा कि वो यहां राजनीति करने नहीं आई हैं. उन्होंने कहा- मैं प्रदर्शनकारियों के साथ खड़ी हूं. सरकार दस्तावेज मांग रही है, लेकिन अमीर तो दस्तावेज दे देंगे लेकिन गरीब क्या करेंगे?
दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को दरियागंज में हिंसक प्रदर्शन के सिलसिले में 40 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने दरियागंज में सुभाष मार्ग पर खड़ी एक निजी कार को आग के हवाले कर दिया. आग पर अग्निशामक और पानी की मदद से तुरंत काबू पा लिया गया.
मार्च के दौरान हिंसा भड़कने के बाद प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें कीं. प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर फेंके.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान सहित आठ से अधिक राज्य नागरिकता संशोधन कानून को लागू नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार को इस कानून को तुरंत निरस्त करना चाहिए.
गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं कई बार कह चुका हूं कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पूरे देश में लागू नहीं हो सकते. ये व्यावहारिक ही नहीं है. विपक्षी पार्टियों के विरोध और सलाह के बावजूद बहुमत के अभिमान में सीएबी (नागरिकता संशोधन विधेयक) कानून तो बन गया लेकिन आज पूरे देश में सभी समुदाय के छात्र और युवा सड़कों पर क्यों उतर रहे हैं?’’
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के मुताबिक, सभी स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट खोल दिए गए हैं. सभी स्टेशन पर सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गई हैं.
कल दिल्ली में जामा मस्जिद समेत दूसरी जगह बड़े प्रदर्शन हुए. शाम को पुलिस ने दरियागंज में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर दिल्ली गेट इलाके में लाठी चार्ज भी किया. करीब 25 से 30 लोगों का ट्रीटमेंट भी किया जा रहा है.इसमें पुलिस और आम लोग दोनों शामिल हैं. घायलों को एलएनजेपी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है.
पत्रकारों समेत लोगों को इलाज चलने वाली जगह अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. लेकिन हम तीसरे फ्लोर तक पहुंचने में कामयाब रहे. पुलिस वालों के साथ एक माइनर का भी वहां इलाज चल रहा है.
जामा मस्जिद इलाके में दिन भर प्रदर्शन करने के बाद शनिवार सुबह भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को हिरासत में ले लिया गया है. बता दें शुक्रवार को उन्होंने जामा मस्जिद के सामने एक बड़ी रैली में हिस्सा लिया था, जिस दौरान उन्हें हिरासत में लिया गया था. लेकिन वे अपने साथियों की मदद से पुलिस की गिरफ्त से छूटने में कामयाब रहे.
उत्तरप्रदेश में नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में होने वाले प्रदर्शनों में हिंसा के चलते अबतक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें एक आठ साल का बच्चा भी शामिल है.
मेरठ में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. वहीं वाराणसी में मची भगदड़ में आठ साल के बच्चे की मौत हुई . बच्चे की मौत उस वक्त हुई जब एक आक्रामक भीड़ को पुलिस डंडों से खदेड़ रही थी.
वहीं शुक्रवार को पुलिस से हुई झड़पों में 6 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों का आरोप है कि यह लोग पुलिस पर पथराव कर रहे थे और कई जगह गोलीबारी की खबरें भी सामने आईं.
पूरे राज्य में अलग-अलग जगह मिलाकर करीब आधा दर्जन पुलिस वालों को गोलियों भी लगी हैं. बता दें नागरिकता संशोधन अधिनियम का देश भर में विरोध हो रहा है. दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुए. दिल्ली के कुछ इलाकों में लाठीचार्ज भी हुआ और शुक्रवार को दरियागंज में हिंसा हुई. सीलमपुर में भी प्रदर्शन उग्र हुआ था. लेकिन उत्तरप्रदेश के जिलों में प्रदर्शनकारियों और पुलिस में ज्यादा टकराव देखने को मिल रहा है.
दरियागंज में शुक्रवार को हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनपर दंगा-फसाद फैलाने और पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है.
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में हुए प्रदर्शन में अब तक 88 करोड़ रुपये की रेलवे संपत्ति का नुकसान हुआ है. रेलवे के मुताबिक, पूर्वी रेलवे जोन में अब तक 72 करोड़ रुपये, दक्षिण पूर्व रेलवे जोन में 13 करोड़ और उत्तर पूर्व फ्रंटियर जोन में अब तक 3 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी देश की असल समस्याओं से ध्यान भटकाने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि CAA और NRC का विरोध सिर्फ अल्पसंख्यक नहीं कर रहे हैं बल्कि देश की एकता और प्रगति के बारे में सोचने वाले इसका विरोध कर रहे हैं. CAA देश की धार्मिक, सामाजिक एकता और सद्भावना को प्रभावित करेगी.
महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में नागरिकता कानून के खिलाफ अलग-अलग प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान करने और दंगा करने के आरोप में 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं इसी मामले में पुलिस ने 130 लोगों के नाम दर्ज किए हैं.
चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के बाहर नागरिकता कानून के खिलाफ करीब 300 छात्रों का प्रदर्शन, स्टेशन की ओर जाने की कोशिश करने पर छात्रों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले कल उन्हें हिरासत में लिया गया था. इस प्रदर्शन के बाद जामा मस्जिद से सटे दरियागंज इलाके में शुक्रवार को हिंसा भी हुई थी.
यूपी के कानपुर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोगों का धरना जारी है. एडीजी प्रेम प्रकाश ने कहा- "स्थिति नियंत्रण में है. अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है. कल रात 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 2 लोगों ने अपनी जान गवाई है और कुछ घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं."
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ देशभर में चल रहे प्रदर्शन के बीच कई यूनिवर्सिटी के 1,000 से ज्यादा शिक्षाविद और रिसर्च स्कॉलर्स ने एक बयान जारी कर इस कानून का समर्थन किया है. इस बयान में 'धार्मिक उत्पीड़न की वजह से दूसरे देशों से आए अल्पसंख्यकों' के साथ खड़े होने के लिए संसद को बधाई दी गई है.
‘‘भारत के संविधान की रक्षा’’ करने का आह्वान करते हुए केरल में कांग्रेस के टॉप नेताओं ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ अपने अभियान को मजबूत करने के तौर पर शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया.
देश के कई हिस्सों में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ शनिवार को प्रदर्शन जारी है. तमिलनाडु में रेलवे स्टेशन पर सीपीआई(एम) कार्यकर्ताओं ने ट्रेनें रोकने की कोशिश की जिसे पुलिस ने फेल कर दिया.
CAA के विरोध में हुए प्रदर्शनों के बाद सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ योगी सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है. यूपी पुलिस ने ऐसे लोगों की पहचानकर उन पर जुर्माना लगाकर उन्हें वसूली नोटिस भेज रहे हैं. जुर्माना नहीं चुकाने पर संपत्ति को कुर्क करने की बात हो रही है.
दिल्ली की सीमापुरी हिंसा मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल आज सीमापुर इलाका शांत है, यहां कोई भी प्रदर्शन नहीं कर रहा है.
बता दें, 20 दिसंबर को जुमे की नामाज के बाद दिल्ली की सीमापुरी इलाके लोगों ने सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इसी दौरान ये प्रदर्शन हिंसक हो गया. जिसमें कई सारे पुलिसवाले भी घायल हो गए. पुलिस डीसीपी रोहित राजबीर सिंह भी घायल हुए हैं.
उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध तेज होता जा रहा है. इससे जुड़ी हिंसा में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है. पूरे राज्य में धारा 144 लागू है. कई जिलों में इंटरनेट भी बंद है.
मोदी सरकार के पिछले 5 सालों में भारत अपने हिंदूवादी विचारधारा के साथ हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़ रहा है. अब जो लोग एक बहुलवादी भारत चाहते हैं, वो नागरिक संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं. ये एक जन आंदोलन बन रहा है.
बीजेपी की तरफ से भूपेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विपक्ष भ्रम और झूठ फैला रहा है. उन्होंने कहा कि हम इसका जवाब देंगे. यादव ने कहा कि आने वाले 10 दिनों में एक संपर्क अभियान चलाया जाएगा. जिसमें तीन करोड़ से ज्यादा परिवारों से संपर्क किया जाएगा. हर जिले में रैली और सभाएं की जाएंगी. इस रैली में शरणार्थियों को भी शामिल किया जाएगा. पार्टी सैकड़ों जगह पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी. देश के माहौल को भ्रम से अशांति में बदने का काम चल रहा है.
दिल्ली के दरियागंज हिंसा मामले में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लोगों को तीस हजारी कोर्ट लाया गया.
IG-लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने बताया, 10 दिसंबर से अब तक यूपी में 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हिरासत में लिए गए 4500 लोगों को रिहा किया गया. 15 लोगों की मौत हुई है. 263 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 57 को गोली लगी है.
सोशल मीडिया पर 13101 आपत्तिजनक पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई चल रही है. 63 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. प्रदर्शनकारियों में जो बाहर के लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है उनकी जांच चल रही है.
दरियागंज हिंसा मामले में आरोपियों को दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से जमानत नहीं मिली. कोर्ट ने आरोपियों के वकील को मुख्य मेट्रोपोल मजिस्ट्रेट के सामने जमानत याचिका दायर करने को कहा.
दिल्ली के दरियागंज हिंसा मामले में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए लोगों को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया गया था.
दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने दरियागंज हिंसा मामले के 15 आरोपियों को 2 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब सोमवार को इन्हें फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सीमापुरी हिंसा मामले में दिल्ली की एक अदालत ने सभी 11 आरोपियों को तुरंत जमानत के अधिकार के साथ 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर उत्तराखंड के हरिद्वार में धारा 144 लगाई गई है.
नागरिकता कानून के खिलाफ कांग्रेस राजघाट पर धरना करेगी. कांग्रेस नेताओं की बैठक के बाद पार्टी ने ये फैसला लिया है. इस धरने में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे. कांग्रेस का ये धरना कल दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और रात 8 बजे तक जारी रहेगा. बता दें कि कल रविवार को रामलीला मैदान में पीएम मोदी की रैली भी है.
नागरिकता कानून के खिलाफ बिना इजाजत प्रदर्शन करने आए भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. तीस हजारी कोर्ट में उन्होंने जमानत याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि आजाद को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें दरियागंज में बिना इजाजत प्रदर्शन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
AAP विधायक और दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्लाह खान ने देशभर में CAA और NRC पर विरोध प्रदर्शन के दौरान जान गंवाने वालों के परिवारों को 5-5 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है. मुआवजे का भुगतान दिल्ली वक्फ बोर्ड की ओर से किया जाएगा.
CAA के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन के चलते रविवार को जयपुर में मेट्रो सेवा सुबह आठ बजे से दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी. वहीं इन छह घंटो के दौरान इंटरनेट सेवा भी बंद रहेगी.
CAA और NRC के खिलाफ कांग्रेस अब दिल्ली के राजघाट पर 23 दिसंबर को धरना प्रदर्शन करेंगे. इससे पहले रविवार को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक प्रदर्शन करने का ऐलान किया था. इस धरने में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे.
JDU नेता केसी त्यागी ने कहा, "नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर के संबंध में जो भ्रम है, उसके लिए एनडीए की बैठक बुलाई जानी चाहिए. ये एक स्वागत योग्य कदम है."
संसद में पारित किए गए नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मध्य प्रदेश में तकरार बढ़ती ही जा रही है. इस कानून के विरोध और समर्थन का दौर जारी है. वहीं राज्य के बड़े हिस्से में धारा-144 लागू की गई है. जबलपुर में बड़े तनाव के बाद लगाया गया कर्फ्यू रविवार को तीसरे दिन भी जारी है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करके पीएम मोदी और अमित शाह पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया है. राहुल ने कहा, "मोदी और शाह ने आपका भविष्य खत्म कर दिया है. वे नौकरियों की कमी और अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान पर आपके गुस्से का सामना नहीं कर सकते. यही कारण है कि वे हम लोगों को विभाजित कर रहे हैं और नफरत फैला रहे हैं."
तमिलनाडु के कई हिस्सों में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ इस्लामिक संगठनों के करीब 500 सदस्यों और बड़ी संख्या में माकपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदर्शन किए. चेपौक में महिलाओं समेत इस्लामिक संगठनों के कई सदस्यों ने पोस्टर हाथों में लिए प्रदर्शन किए और थाउजेंड लाइट्स इलाके में सीपीआई(एम) कार्यकर्ताओं ने पर्चे बांटे.
बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए के अब्दुल मोमेन ने कहा कि सीएए और एनआरसी भारत के ‘‘आंतरिक मुद्दे’’ हैं लेकिन उन्होंने साथ ही चिंता जताई कि देश में ‘‘अनिश्चितता’’ की कोई भी स्थिति पड़ोसी मुल्कों पर असर डाल सकती है.
भारत में विवादित नागरिकता संशोधन कानून पर बढ़ते प्रदर्शनों के बीच मोमेन ने उम्मीद जताई कि स्थिति में ‘‘नरमी आएगी’’ और भारत इस समस्या से बाहर निकल सकेगा.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. CAA पर विरोध के दौरान हिंसा भड़कने के बाद 15 दिसंबर से सेवाओं को बंध कर दिया गया था.
जामिया कैंपस के गेट पर रविवार को कई महिलाओं ने अपनी छोटी बच्चियों के साथ धरना दिया. नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाली इन महिलाओं में से कई जामिया की पूर्व छात्राएं भी थीं.
जामिया की पूर्व छात्रा आयशा ने बताया कि वह अपनी 9 साल की बेटी रेहाना को साथ लेकर आई हैं, ऐसा इसलिए ताकि रिहाना को भी ऐसे गंभीर मुद्दे की जानकारी और संघर्ष का साहस मिल सके.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में कहा, नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) उनके राज्य में लागू नहीं होने दिया जाएगा.
गहलोत ने आगे कहा, "मोदी जी आपको सुनना चाहिए, 9 राज्यों इस कानून को अपने राज्य में लागू नहीं करने की बात कही है. यहां तक कि आपके सहयोगी बिहार के सीएम और ओडिशा के सीएम जिन्होंने संसद में आपका समर्थन किया. वो भी कह रहे हैं कि एनआरसी को लागू नहीं करेंगे. आपको लोगों की भावना को समझना चाहिए और CAA-NRC को इस रूप में लागू नहीं होने देना चाहिए."
असम में एनआरसी लागू करने वाले पीएम मोदी के बयान के जवाब में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा, "विपक्ष एनआरसी के मुद्दे को नहीं लाया है. गृह मंत्री ने दोनों सदनों में कहा कि वो पूरे देश में एनआरसी ला रहे हैं. यह पब्लिक डोमेन में हैं. इसने देश में भय, असुरक्षा और अनिश्चितता का माहौल पैदा कर दिया है. यह मुख्य रूप से सरकार है जो इसके लिए जिम्मेदार है."
इससे पहले दिल्ली की रामलीला मैदान की रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि जब से (2014) उनकी सरकार सत्ता में आई है तब से लेकर अब तक कहीं भी NRC पर कोई चर्चा नहीं हुई है. पीएम मोदी ने कहा था कि एनआरसी को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करने के लिए असम में लागू किया गया है.
नागरिकता कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के कारण जबलपुर शहर के चार थाना इलाकों में दो दिन पहले लगाए गए कर्फ्यू में रविवार को सात घंटे की ढील दी गई. जबलपुर जिले के कलेक्टर भरत यादव ने बताया, ‘‘जबलपुर शहर में स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है. स्थिति को देखते हुए रविवार दोपहर एक बजे से रात्रि आठ बजे तक चारों थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू में छूट दी गयी है.’’
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नागरिकता संशोधन (सीएए) को संविधान सम्मत बताया है. उन्होंने कहा कि जिन्हें लगता है कि यह संविधान के खिलाफ है तो उन्हें इस तरह के प्रदर्शनों की जगह सुप्रीम कोर्ट चले जाना चाहिए. क्योंकि चाहे कितने भी बड़े पैमाने पर हिंसा क्यों न हो जाए, इससे किसी समस्या का हल नहीं निकलता है.
आरिफ मोहम्मद खान ने केरला हाउस में आईएएनएस से बातचीत में हिंसक प्रदर्शन कर रहे लोगों को नागरिकता संशोधन कानून पढ़ने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि अगर लोग कानून पढ़ते तो इस तरह प्रदर्शन नहीं करते.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को उत्तर प्रदेश के बिजनौर पहुंचीं, जहां उन्होंने नए नागरिकता कानून को लेकर हुई हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिजनों से मुलाकात की.
UP पुलिस ने बताया, CAA पर विरोध प्रदर्शन के दौरान राज्य में हिंसा की घटनाओं में 164 केस दर्ज किए गए, 879 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 5,312 लोगों को हिरासत में लिया गया. 288 पुलिस कर्मियों को चोटें आईं, जिनमें 61 फायरिंग में घायल हुए.
नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक / भ्रामक पोस्ट करने के मामले में 76 केस दर्ज किए गए और राज्यभर से 108 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 15,344 सोशल मीडिया पोस्ट के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ मुजफ्फरनगर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के सिलसिले में 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 67 दुकानें सील कर दी गईं. हिंसक प्रदर्शनों में 12 से अधिक पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए और कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई.
पुलिस उपमहानिरीक्षक (सहारनपुर रेंज)उपेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि बलवा क्षेत्र में हिंसा को लेकर दो मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें 262 लोगों के नाम हैं.
जामिया में रविवार को लगभग 100 मीटर लंबे तिरंगे के तले एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह तिरंगा यात्रा नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने निकाली. तिरंगा यात्रा में 'हिंदुस्तान जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद, सीएएए मुदार्बाद, एनआरसी मुदार्बाद' के नारे लगाए गए. यात्रा में जामिया के छात्रों समेत सैकड़ों अन्य लोगों ने हिस्सा लिया.
कांग्रेस ने NRC के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या उनके और गृह मंत्री मंत्री अमित शाह के बीच सामंजस्य नहीं है या फिर दोनों मिलकर देश को बेवकूफ बना रहे हैं.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "साहेब दिल्ली में बोलते हैं कि एनआरसी पर कोई डिस्कशन नहीं हुआ, लेकिन 28 नवंबर को झारखंड चुनाव के घोषणापत्र में बीजेपी एनआरसी लागू करने का वादा करती है.''
नागरिकता कानून के खिलाफ तमिलनाडु में विपक्षी दलों की एक मेगा रैली निकालने की तैयारी है. जिसे देखते हुए पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सीएए के खिलाफ होने वाली इस रैली के लिए हजारों सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.
चेन्नई में नागरिकता कानून के खिलाफ विपक्षी दलों की मेगा रैली शुरू हो चुकी है. इस रैली में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और एमडीएमके नेता वाइको भी हिस्सा ले रहे हैं. बता दें कि इस रैली को तमिलनाडु के लगभग सभी विपक्षी दलों का समर्थन मिला है.
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स यूनियन (आइसा) ने उत्तर प्रदेश में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प के दौरान घायल हुए लोगों के समर्थन में उत्तर प्रदेश भवन के बाहर प्रदर्शन किया. लेकिन पुलिस ने प्रदर्शन से पहले ही छात्रों को हिरासत में ले लिया. दिल्ली पुलिस सभी छात्रों को मंदिर मार्ग थाने में लेकर जा रही है.
जहां एक तरफ देशभर में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं, वहीं दूसरी तरफ अब बीजेपी इसके समर्थन में रैलियां कर रही है. बीजेपी ने कोलकाता में नागरिकता कानून के समर्थन में एक बड़ी रैली निकाली. इस दौरान पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रैली में शामिल हुए.
केरल के कोझिकोड में नागरिकता कानून (सीएए) विरोधी प्रदर्शनों में कथित तौर पर हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल के तीन प्रवासी मजदूरों पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया.
पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुर्शिदाबाद निवासी इन लोगों को रविवार की रात उस दौरान पीटा गया जब वे नदापुरम में आयोजित एक विरोध मार्च से वापस लौट रहे थे.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस टिप्पणी कि एनआरसी के मुद्दे पर उनके मंत्रिमंडल ने या संसद में चर्चा नहीं की गई को लेकर हतप्रभ हैं. इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के दावे को खारिज करने की मांग करते हुए पवार ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के दोनों सदनों में अपने संयुक्त संबोधन में देशभर में एनआरसी लागू करने की सरकार की योजना के बारे में बात की थी.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के कई छात्र नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन करने दिल्ली पहुंचे हैं. सोमवार को एएमयू के ये छात्र जामिया कैंपस आए. यहां एएमयू और जामिया के छात्रों व पूर्व छात्रों ने एक साथ मिलकर नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ नारेबाजी की.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के दिल्ली पहुंचे छात्रों में से कई छात्रों ने बताया कि वे पिछले रविवार रात को हुए प्रदर्शन और पुलिस कार्रवाई के दौरान भी जामिया में मौजूद थे.
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया नागरिकता कानून के विरोध के दौरान घायल हुए लोगों से मिलने के लिए मंगलुरु के एक अस्पताल पहुंचे.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाइएस जगनमोहन रेड्डी ने कहा, 'मेरी सरकार राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ है. इसे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा.'
जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है, ''CAA और NRC के खिलाफ नागरिकों के आंदोलन में शामिल होने के लिए शुक्रिया राहुल गांधी. मगर जैसा कि आपको पता है कि जनता के प्रदर्शन से आगे जाकर हमें जरूरत है कि राज्य NRC को रोकने के लिए 'ना' कहें.''
इसके साथ ही उन्होंने कहा है, ''कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने क्या कहा है, मुझे यह सूचना देने की कोशिश करने के बजाए कृपया कांग्रेस अध्यक्ष का आधिकारिक बयान जारी करें, जिसमें ऐलान किया जाए कि कांग्रेस शासित राज्यों में NRC नहीं होगा.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)