advertisement
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बंद पड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का स्पेशल फंड बनाने का ऐलान किया है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद यह जानकारी दी. वित्त मंत्री ने बताया कि इस 25,000 करोड़ रुपये के स्पेशल फंड के लिए सरकार, भारतीय स्टेट बैंक और एलआईसी धन उपलब्ध कराएंगी.
सीतारमण ने बताया कि इस फंड से 4.58 लाख घरों के 1,600 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को फायदा होगा. वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि इस 25,000 करोड़ रुपये के फंड से अटके प्रोजेक्ट्स के लिए चरणबद्ध तरीके से धन उपलब्ध कराया जाएगा. चरण पूरा होने के बाद राशि जारी की जाएगी.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया -
सीतारमण ने स्पष्ट किया कि इस फंड के तहत केवल रेरा में रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट्स पर ही विचार किया जाएगा. यह कोष पूंजी बाजार नियामक सेबी में रजिस्टर्ड दूसरी श्रेणी का एआईएफ कोष होगा. इस कोष का प्रबंधन एसबीआई कैप वेंचर्स लिमिटेड करेगी.
वित्त मंत्री ने सबसे पहले 14 सितंबर को इस फंड का ऐलान किया था. यह फंड मिडिल और लो इनकम कैटेगरी के अधूरे पड़े 1,600 प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिये एक स्पेशल विंडो का काम करेगा.
वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘सरकार की मंशा अधूरे पड़े हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की है ताकि लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके.’’
उन्होंने कहा कि एनपीए बन चुके हाउसिंग प्रोजेक्ट्स या फिर दिवाला समाधान के लिए एनसीएलटी में भेजे जा चुके हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए भी इस फंड से धन लिया जा सकेगा.
वित्त मंत्री ने बताया कि ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड से सस्ते घरों के प्रोजेक्ट या मध्यम वर्ग के लिए बनाए जाने वाले घरों के प्रोजेक्ट्स के लिए भी धन उपलब्ध कराया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)