Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Himachal Pradesh:बीच रास्ते अटकी 2 केबल कार में फंसे थे 15 लोग, सभी को बचाया गया

Himachal Pradesh:बीच रास्ते अटकी 2 केबल कार में फंसे थे 15 लोग, सभी को बचाया गया

हिमाचल प्रदेश: Parwanoo Timber Trail के केबल कार सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गयी थी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Himachal Pradesh:बीच रास्ते अटकी 2 केबल कार में फंसे 15 लोग, सभी को बचाया गया</p></div>
i

Himachal Pradesh:बीच रास्ते अटकी 2 केबल कार में फंसे 15 लोग, सभी को बचाया गया

(फोटो- स्क्रीनग्रैब)

advertisement

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के परवाणू टिम्बर ट्रेल (Parwanoo Timber Trail) के केबल कार सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण 2 वरिष्ठ नागरिकों और 4 महिलाओं सहित 15 लोग 2 केबल कार ट्रॉली में फंस गए थे . न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन के प्रमुख सचिव ओंकार चंद शर्मा ने जानकारी दी कि डाउनहिल ट्रॉली में फंसे 11 लोगों में से सभी 11 को बचा लिया गया है. साथ ही जो ट्रॉली ऊपर से नीचे आती है उनमें 4 लोग फंसे थे, उनको पहले ही बचा लिया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री ठाकुर मौके के लिए रवाना

सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि घटना की जानकारी मिलते ही वह खुद मौके के लिए रवाना हो रहे हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि

"सोलन के परवाणू टिंबर ट्रेल में फंसे पर्यटकों का रेस्क्यू अभियान जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही मैं स्वयं मौके पर जा रहा हूं. प्रशासन मौके पर है और एनडीआरएफ व प्रशासन की मदद से जल्द सभी यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया जाएगा."

बता दें कि केबल कार टिम्बर ट्रेल प्राइवेट रिसॉर्ट की एक लोकप्रिय विशेषता है, जो चंडीगढ़ से कसौली और शिमला के मार्ग पर लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां लोग अक्सर आते हैं क्योंकि परवाणू का यह क्षेत्र हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के साथ लगा हुआ है और हिमाचल प्रदेश के केंद्र में है.

परवाणू में ही अक्टूबर 1992 में इसी तरह की एक घटना हुई थी, जब सेना और वायु सेना द्वारा एक ऑपरेशन में 10 लोगों को बचाया गया था,जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

कुछ ही महीने पहले 11 अप्रैल को झारखंड के त्रिकूट पहाड़ियों में हुई इसी तरह की घटना में तीन लोगों की मौत हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Jun 2022,03:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT