advertisement
जेएनयू के पूर्व छात्र और यूएपीए के तहत गिरफ्तार उमर खालिद की मां और बहन को अचानक दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. शाम करीब 6:30 बजे पुलिस उन्हें उठाकर ले गई और रात 9:30 पर घर छोड़ दिया गया. दरअसल जामिया में पिछले साल हुई हिंसा को लेकर एक कैंडल मार्च बुलाया गया था, जिसमें उमर खालिद की मां और बहन हिस्सा लेने वालीं थीं. लेकिन पुलिस ने कैंडल मार्च शुरू होते ही उन्हें हिरासत में ले लिया.
इस पूरे मामले को लेकर क्विंट ने उमर खालिद के पिता से बात की. उमर के पिता ने बताया कि,
बता दें कि पिछले साल दिसंबर के महीने में जामिया के छात्रों ने सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया. लेकिन प्रदर्शन में कई ऐसी चीजें हुईं, जिससे वो हिंसक हो गया. इसके बाद छात्रों के पीछे बड़ी संख्या में पुलिस जामिया परिसर में घुसी और वहां लाठीचार्ज किया. कई वीडियो वायरल हुए, जिनमें पुलिस छात्रों को बुरी तरह पीटती हुई नजर आई. इस पूरी घटना को अब एक साल हो चुका है, जिसे याद करते हुए जामिया के छात्र और उमर खालिद की मां और बहन ये कैंडल मार्च निकालने जा रहे थे.
इसके बाद पुलिस ने कई छात्रों को यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया था. साथ ही दिल्ली हिंसा को लेकर भी साजिश के इल्जाम लगाए गए हैं. फिलहाल पूरा मामला कोर्ट में है और कई लोग अब भी जेल में बंद हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)