देश में बोलने की आजादी को खतरा है ‘काफी रियल’

वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स पर देखें क्विंट हिंदी का ये खास कार्टून

अरूप मिश्रा
भारत
Published:
देश में बोलने की आजादी को खतरा है ‘काफी रियल’
i
देश में बोलने की आजादी को खतरा है ‘काफी रियल’
(फोटो: अरूप मिश्रा)

advertisement

रिपोर्टर्स विदआउट बॉर्डर्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में 2 पायदान खिसक गया है. रैंकिंग में अपना देश 180 देशों में से 140वें पायदान पर है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में साल 2018 में 6 पत्रकार मारे गए थे. बता दें कि रिपोर्ट में कहा गया कि ''धमकियां, अपमान और हमले'' इस पेशे के लिए भारत में खतरे नहीं हैं.

फरार हुए कारोबारियों पर देखिए क्‍विंट का कार्टून.

(ग्राफिक: अरूप मिश्रा)

ये हमारी कार्टून सीरीज “काफी Real” का 11वां कार्टून है. हमें अपना फीडबैक editor@thequint.com पर भेजें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT