Home News India Haj 2023: केंद्र सरकार कैशलेस हज के लिए यात्रियों को जारी केरगी फॉरेक्स कार्ड
Haj 2023: केंद्र सरकार कैशलेस हज के लिए यात्रियों को जारी केरगी फॉरेक्स कार्ड
Hajj 2023: सरकारी आंकड़े के अनुसार, इस साल हज यात्रा पर 1.4 लाख से ज्यादा भारतीय जाने वाले हैं.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
केंद्र सरकार कैशलेस हज के लिए यात्रियों को जारी केरगी फॉरेक्स कार्ड
(फोटो- क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
सऊदी अरब (Saudi Arab) में भारत से जाने वाले हज (Haj) यात्रियों की संख्या में उछाल आया है. इस साल हज पर जाने वाले भारतीयों की संख्या 1.4 लाख को पार कर चुकी है. ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए केंद्र ने कैशलेस हज (Cashless Haj) की सुविधा देने का फैसला किया है. इसके लिए हज यात्रियों को फॉरेक्स कार्ड (Forex Card) दिया जाएगा.
केंद्र सरकार ने कैशलेस हज को बढ़ावा देने के लिए हज यात्रियों को फॉरेक्स कार्ड जारी करने का फैसला किया है. इसके लिए सरकार ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को जोड़ा है जो फॉरेक्स कार्ड जारी करेगा.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
फॉरेक्स कार्ड का यह फायदा होगा कि हज यात्रियों को सऊदी में खर्च करने के लिए रियाल (सऊदी की करेंसी) को रुपये से एक्सचेंज नहीं करवाना पड़ेगा. वह सीधे फॉरेक्स कार्ड से कहीं भी भुगतान कर सकेंगे. फॉरेक्स कार्ड में हज यात्रियों को बैलेंस डालना होगा.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस साल हज यात्रा पर 1.4 लाख से ज्यादा भारतीय जाने वाले हैं. इसमें 70 साल से ज्यादा उम्र के यात्रियों की संख्या 10,621 है. वहीं 4,314 ऐसी महिला यात्री हैं जो बिना अपने शोहर के साथ हज पर जा रही हैं जिनकी उम्र 45 साल से ज्यादा है. सरकार के मुताबिक ऐसा पहली बार हो रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में महिलाएं हज पर बिना शोहर के साथ जा रही हैं. आंकड़ों के मुताबिक 1.8 लाख से ज्यादा भारतीयों ने हज यात्रा के लिए आवेदन दिया है.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
अल्पसंख्यक मंत्रालय ने बताया कि, हज कमेटी ही हर यात्री को 2100 रियाल रुपये के एक्सचेंज में देती थी लेकिन हज पॉलिसी 2023 के तहत हज यात्री खुद से भी अपनी आवश्यकता के अनुसार एक्सचेंज करवा सकते हैं.
(फोटो- क्विंट हिंदी)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कहा है कि वह कुछ जरूरी जगहों पर 25 स्टॉल लगाने की व्यवस्था करेगा जहां से हज यात्री फॉरेक्स एकत्रित कर सकेंगे. यहीं से उन्हें फॉरेक्स कार्ड भी जारी किया जाएगा.