Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बजट पर मंदी का असर? सरकार ने इस साल टैक्स कलेक्शन का टारगेट घटाया

बजट पर मंदी का असर? सरकार ने इस साल टैक्स कलेक्शन का टारगेट घटाया

केंद्रीय बजट में टारगेट संशोधित करते हुए 11.80 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बजट पर मंदी का असर? सरकार ने इस साल टैक्स कलेक्शन का टारगेट घटाया
i
बजट पर मंदी का असर? सरकार ने इस साल टैक्स कलेक्शन का टारगेट घटाया
(फोटोः Twitter/@IncomeTaxIndia)

advertisement

सीबीडीटी के एक अधिकारी ने कहा कि सरकार ने इस साल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का टारगेट घटा दिया है. वित्त वर्ष 2019-20 के 31 मार्च तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन टारगेट 13.35 लाख करोड़ रुपये रखा गया था. लेकिन इस बार केंद्रीय बजट में इसे संशोधित करते हुए 11.80 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है.

सीबीडीटी के अध्यक्ष पीसी मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा कि पहले के अनुमानों को बजट में संशोधित किया गया है और हमारा नया टारगेट लगभग 11.80 लाख करोड़ रुपये होगा जो मुझे पूरा विश्वास है कि हम इसे हासिल कर लेंगे.

नए टारगेट के बनाने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा,

यह केवल एक वास्तविक आकलन है जो हासिल किया जा सकता है, इसकी एक और वजह है कि हमारा काफी रेवेन्यू चला गया है. उन्होंने कहा बड़ी मात्रा में रिफंड और कॉरपोरेट टैक्स में कटौती से रेवेन्यू प्रभावित हुआ है.

आईटी ने 7.40 लाख करोड़ रुपये का टैक्स जुटाया

मोदी ने कहा सीबीडीटी इनकम टैक्स विभाग का नीति बनाने वाला निकाय है.आईटी विभाग ने अब तक 7.40 लाख करोड़ रुपये का टैक्स जुटाया है. हमें पूरा भरोसा है कि यह टारगेट हासिल होने योग्य है. पहले के अनुभवों से पता चलता है कि जनवरी-मार्च की तिमाही में सबसे अधिक रेवेन्यू आता है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि नया टारगेट हासिल कर लिया जाएगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरकार टैक्स छूट को चरणबद्ध तरीके से खत्म करेगी

नए टैक्स स्लैब को लेकर मोदी ने कहा कि सरकार का मकसद कंपनियों की तरह व्यक्तिगत टैक्स देनेवालों को भी कम टैक्स का लाभ देना है. उन्होंने कहा कि सरकार की वास्तविक नीति टैक्स में छूट और छूट को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना है.

मोदी ने कहा कि इसके लिए पहला प्रयास पिछले साल कंपनी या कॉरपोरेट टैक्स की कटौती कर के किया गया है. इस बार व्यक्तिगत इनकम टैक्स में यह व्यवस्था की गई है कि आप नए कर ढांचे का फायदा तभी ले सकते हैं.

उन्होंने कहा कि यह विचार किया गया कि जब पैसा टैक्स देनेवाले के हाथ में है तो वही बेहतर तरीके से यह तय कर सकता है कि उसने अपना पैसा कहां निवेश करना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Feb 2020,06:56 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT