Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019करप्शन केस में हाईकोर्ट के मौजूदा जज और रिटायर्ड जज के खिलाफ FIR

करप्शन केस में हाईकोर्ट के मौजूदा जज और रिटायर्ड जज के खिलाफ FIR

मेडिकल कॉलेज घोटाले में सीबीआई ने हाईकोर्ट के मौजूदा जज के घर पर छापेमारी की

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
मेडिकल कॉलेज घोटाले में सीबीआई ने हाईकोर्ट के मौजूदा जज के घर पर छापेमारी की
i
मेडिकल कॉलेज घोटाले में सीबीआई ने हाईकोर्ट के मौजूदा जज के घर पर छापेमारी की
(फोटो: IANS)

advertisement

सीबीआई ने भ्रष्टाचार के एक मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज एसएन शुक्ला के खिलाफ केस दर्ज किया है. शुक्ला पर एक मामले में मेडिकल कॉलेज का पक्ष लेने का आरोप है. सीबीआई टीम ने शुक्रवार को शुक्ला के लखनऊ स्थित आवास की तलाशी ली.

मेडिकल कॉलेज घोटाले में सीबीआई ने शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज एसएन शुक्ला के लखनऊ स्थित घर पर छापेमारी की.

सीबीआई ने इस मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज आईएम कुद्दुसी, प्रसाद एजुकेशन ट्रस्ट के भगवान प्रसाद यादव और पलाश यादव के खिलाफ भी केस दर्ज किया है.

सीबीआई अधिकारियों ने बताया, 4 दिसंबर को POC अधिनियम की धारा 120 बी आईपीसी, 7, 8,12 और 13 (2), 13 (1 डी) के तहत आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद सीबीआई ने लखनऊ, मेरठ और दिल्ली में कई स्थानों पर छापेमारी की.

क्या है आरोप?

अधिकारियों ने बताया, मई 2017 में केंद्र ने प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज समेत 46 अन्य मेडिकल कॉलेजों को उप-मानक सुविधाओं और आवश्यक मानदंडों को पूरा न करने के कारण छात्रों का एडमिशन लेने से मना कर दिया था. केंद्र के इस फैसले को ट्रस्ट ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका के माध्यम से चुनौती दी थी.

इसके बाद एफआईआर में नामजद लोगों ने साजिश रची और अदालत की अनुमति से याचिका वापस ले ली गई. अधिकारियों ने कहा कि 24 अगस्त 2017 को सुप्रीम कोर्ट की लखनऊ पीठ के समक्ष एक और याचिका दायर की गई थी.

एफआईआर में आगे आरोप लगाया गया कि याचिका पर 25 अगस्त 2017 को अदालत की एक खंडपीठ ने सुनवाई की, जिसमें जस्टिस शुक्ला शामिल थे और उसी दिन एक आदेश पारित किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि अपने पक्ष में आदेश पाने के लिए ट्रस्ट की ओर से एफआईआर में नामित एक आरोपी को अवैध रूप से पैसा दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Dec 2019,07:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT