Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कमलनाथ के भांजे के खिलाफ मामला दर्ज, 354 करोड़ के घोटाले का आरोप

कमलनाथ के भांजे के खिलाफ मामला दर्ज, 354 करोड़ के घोटाले का आरोप

सीबीआई ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 354 करोड़ रुपये की चपत लगाने के मामले में छह स्थानों पर छापेमारी की

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
रतुल पुरी के खिलाफ मामल दर्ज
i
रतुल पुरी के खिलाफ मामल दर्ज
(फोटो: Facebook/Ratul Puri)  

advertisement

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के खिलाफ सीबीआई ने 354 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में मुकदमा दर्ज किया है. रतुल पुरी के अलावा मोजर बेयर कंपनी के तत्कालीन कार्यकारी निदेशक और चार अन्य डायरेक्टरों के खिलाफ भी इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.

18 अगस्त को सीबीआई ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को 354 करोड़ रुपये की चपत लगाने के मामले में कंपनी के ऑफिसों और आरोपी डायरेक्टरों के घर समेत छह स्थानों पर छापेमारी की. सीबीआई के एक अधिकारी ने रविवार को ये जानकारी दी.

जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि मोजर बेयर इंडिया लिमिटेड (MBIL) के मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक पुरी, डायरेक्टर उनकी पत्नी नीता पुरी, फॉर्मर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर उनके बेटे रतुल पुरी, डायरेक्टर संजय जैन, विनीत शर्मा और अन्य अज्ञात सरकारी सेवकों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है.

अधिकारी ने बताया, "सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के डिप्टी जनरल मैनेजर मुरली छेत्री की शिकायत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. छेत्री ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने बैंक के साथ 354.51 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की."

खातों का इस्तेमाल रिश्वत लेने के लिए किया गया

नीता पुरी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की बहन हैं और रतुल पुरी कमलनाथ के भांजे हैं. रतुल पुरी अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भी जांच के घेरे में हैं. उनकी कंपनी के जरिए कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप है. प्रवर्तन निदेशालय का आरोप है कि रतुल पुरी की स्वामित्व वाली कंपनी से जुड़े खातों का इस्तेमाल रिश्वत लेने के लिए किया गया.

अगस्ता वेस्टलैंड हेलकॉप्टर डील 3,600 करोड़ रुपये के धनशोधन का मामला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT