Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उन्नाव कांडः पीड़िता ने कहा- दोषी विधायक को मौत की सजा हो

उन्नाव कांडः पीड़िता ने कहा- दोषी विधायक को मौत की सजा हो

सीबीआई को जांच में मिले पुलिस की लापरवाही के सबूत

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
गैंगरेप केस में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर
i
गैंगरेप केस में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर
(फोटोः PTI)

advertisement

उन्नाव रेप केस में फंसे बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ आरोपों में सीबीआई को सच्चाई नजर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई ने पीड़िता की ओर से विधायक सेंगर पर लगाए गए आरोपों को सही पाया है.

पीड़िता ने अपने बयान में कहा था कि पिछले साल 4 जून को बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने उसका रेप किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई को ऐसे सबूत मिले हैं, जिनसे विधायक सेंगर की के शामिल होने के बात सही लगती है. मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीबीआई को इस मामले में पुलिस के लापरवाही बरतने और विधायक को बचाने की कोशिश के सबूत भी मिले हैं.

विधायक को बचाने की कोशिश में जुटी रही पुलिस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले की जांच कर रही सीबीआई को पुलिस की लापरवाही के भी सबूत मिले हैं. पुलिस पर आरोप है कि पीड़ित लड़की लगातार बांगरमऊ के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का नाम लेती रही. लेकिन स्थानीय पुलिस शुरुआत में विधायक को बचाने की कोशिश करती रही. यही वजह रही कि 20 जून को दर्ज हुई एफआईआर में विधायक का नाम शामिल नहीं किया गया.

सीबीआई ने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत कोर्ट के सामने पीड़िता का बयान दर्ज किया, जिसमें उसने विधायक पर लगाए गए आरोपों को दोहराया. लेकिन पुलिस ने शुरुआती जांच में लगातार लापरवाही बरती. इतना ही नहीं पीड़िता की मेडिकल जांच में भी पुलिस ने देरी की और लड़की के वजाइनल स्वैब और कपड़ों को फरेंसिक लैब नहीं भेजा. आरोप है कि 'यह जानबूझकर और आरोपियों को बचाने के लिए किया गया.'

पीड़िता की मांग, दोषी को फांसी दो

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को फांसी दिए जाने की मांग की है. पीड़िता ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘मैं बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को फांसी दिए जाने की मांग करती हूं. उसने मेरे साथ रेप किया है और मेरे पिता की हत्या की है.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मीडिया रिपोर्ट्स को CBI ने किया खारिज

उन्नाव केस को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में लगाई जा रही अटकलों पर सीबीआई ने टिप्पणी की है. सीबीआई ने कहा है, ‘उन्नाव केस की जांच अभी जारी है. सीबीआई की ओर से अब तक कोई भी निष्कर्ष किसी भी मीडियापर्सन के साथ शेयर नहीं किया गया है. उन्नाव केस से संबंधित जितनी भी खबरें मीडिया में छप रहीं हैं, वह केवल अटकलें हैं.’

जानिए- क्या है पूरा मामला?

उन्नाव गैंगरेप केस नाम से चर्चित यह मामला पिछले साल का है. एक नाबालिग लड़की ने बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके साथियों पर रेप का आरोप लगाया.

आरोपों पर कार्रवाई होने के बजाय लड़की गायब हो गई. इसके बाद परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. करीब 9 दिन बाद पुलिस ने लड़की को औरैया जिले के एक गांव से बरामद किया. पुलिस लड़की को वापस उन्नाव लाई. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश कर लड़की का बयान दर्ज कराया.

रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटकता रहा पीड़ित परिवार

पीड़िता के आरोप के मुताबिक, पुलिस ने पीड़िता को बयान में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का नाम नहीं लेने दिया. इस पूरे घटनाक्रम के बाद पीड़िता को दिल्ली एक रिश्तेदार के यहां भेज दिया गया.

लेकिन परिवार ने मामले की पैरवी बंद नहीं की. पीड़ित परिवार शिकायत लेकर प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री दफ्तर तक के चक्कर लगाता रहा. ताकि, विधायक कुलदीप सेंगर और उसके भाई अतुल सेंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा सके.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 11 May 2018,10:27 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT