ADVERTISEMENTREMOVE AD

उन्नाव रेप:आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को 7 दिन की सीबीआई कस्टडी

शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी विधायक को किया था गिरफ्तार

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीड़िता का मेडिकल चेकअप

उन्नाव रेप केस में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह से सीबीआई पूछताछ कर रही है. शुक्रवार शाम को कुलदीप की गिरफ्तारी हुई थी. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है और पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए लखनऊ लाया गया है.

उन्नाव की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. पीड़ित लड़की ने पहले तो सीएम हाउस के बाहर जाकर आत्मदाह की कोशिश की. उसने आरोप लगाया कि उसका गैंगरेप हुआ.वहीं अपनी बेटी के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ते-लड़ते उसके पिता की मौत हो गई. बीते दिन 9 अप्रैल को गैंगरेप पीड़िता के पिता की जेल में ही मौत हो गई थी, जिसके बाद गैंगरेप पीड़िता के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें-

उन्नाव VIDEO: योगीजी, कानून का दिखावा मत करिए, इंसाफ दिलाइए

6:50 PM , 14 Apr

कुलदीप सिंह सेंगर सात दिन की सीबीआई कस्टडी में

उन्नाव रेप कांड के मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सात दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया है. इस मामले में एजेंसी उनसे पूछताछ करेगी. इससे पहले सेंगर को लखनऊ कोर्ट में पेशी पर लाया गया था. जहां से सीबीआई को उनकी सात दिन की कस्टडी मिल गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:53 PM , 14 Apr

आरोपी विधायक की अदालत में पेशी

उन्नाव रेप मामले के मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लखनऊ की अदालत में पेशी के लिए ले जाया गया. अदालत में जाने से पहले सेंगर ने कहा, “हमें न्यायिक व्यवस्था में भरोसा है."

2:51 PM , 14 Apr

दो पक्षों को आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ

पीड़िता का पूरा परिवार लखनऊ में सीबीआई के दफ्तर पहुंच गया है. सीबीआई की टीम दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी.

1:07 PM , 14 Apr
स्नैपशॉट

मेडिकल चेकअप के लिए पीड़िता को लखनऊ को लाया गया

आरोपी बीजेपी विधायक को सीबीआई ने किया है गिरफ्तार

आरोपी विधायक कुलदीप 7 दिन की सीबीआई कस्टडी में

शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी विधायक को किया था गिरफ्तार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
Published: 14 Apr 2018, 1:07 PM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×