पीड़िता का मेडिकल चेकअप
उन्नाव रेप केस में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह से सीबीआई पूछताछ कर रही है. शुक्रवार शाम को कुलदीप की गिरफ्तारी हुई थी. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है और पीड़िता को मेडिकल चेकअप के लिए लखनऊ लाया गया है.
उन्नाव की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. पीड़ित लड़की ने पहले तो सीएम हाउस के बाहर जाकर आत्मदाह की कोशिश की. उसने आरोप लगाया कि उसका गैंगरेप हुआ.वहीं अपनी बेटी के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ते-लड़ते उसके पिता की मौत हो गई. बीते दिन 9 अप्रैल को गैंगरेप पीड़िता के पिता की जेल में ही मौत हो गई थी, जिसके बाद गैंगरेप पीड़िता के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें-
कुलदीप सिंह सेंगर सात दिन की सीबीआई कस्टडी में
उन्नाव रेप कांड के मुख्य आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सात दिन की सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया है. इस मामले में एजेंसी उनसे पूछताछ करेगी. इससे पहले सेंगर को लखनऊ कोर्ट में पेशी पर लाया गया था. जहां से सीबीआई को उनकी सात दिन की कस्टडी मिल गई.
आरोपी विधायक की अदालत में पेशी
उन्नाव रेप मामले के मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लखनऊ की अदालत में पेशी के लिए ले जाया गया. अदालत में जाने से पहले सेंगर ने कहा, “हमें न्यायिक व्यवस्था में भरोसा है."
दो पक्षों को आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ
पीड़िता का पूरा परिवार लखनऊ में सीबीआई के दफ्तर पहुंच गया है. सीबीआई की टीम दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी.
मेडिकल चेकअप के लिए पीड़िता को लखनऊ को लाया गया
आरोपी बीजेपी विधायक को सीबीआई ने किया है गिरफ्तार
आरोपी विधायक कुलदीप 7 दिन की सीबीआई कस्टडी में
शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी विधायक को किया था गिरफ्तार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)