advertisement
हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से जुड़े करोड़ों रुपये के पीएनबी घोटाले की जांच की निगरानी कर रहे सीबीआई अधिकारी राजीव सिंह को जांच से हटा दिया गया है. और उन्हें निर्धारित समय से पहले ही उनके कैडर त्रिपुरा वापस भेज दिया गया है.
यही नहीं राजीव सिंह के अलावा तीन और अधिकारियों को भी सीबीआई से वापस उनके मूल कैडर भेज दिया गया है. ये फैसला त्रिपुरा सरकार के अनुरोध पर किया गया है.
राजीव सिंह 1993 बैच के त्रिपुरा कैडर के आईपीएस ऑफिसर हैं. राजीव सिंह सीबीआई के बैंक सिक्योरिटीज और फ्रॉड सेल के जॉइंट डायरेक्टर थे, और साथ ही पीएनबी घोटाले और आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर जैसे बैंकिंग धोखाधड़ी मामले की जांच कर रहे थे.
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ पर्सोनेल एंड ट्रेनिंग) ने 23 मई को एक आदेश जारी किया था. आदेश के मुताबिक सीबीआई के तीन और अधिकारियों को भी उनके मूल कैडरों में वापस भेज दिया गया है. इनमें जॉइंट डायरेक्टर नीना सिंह , डीआईजी अनीश प्रसाद और पुलिस अधीक्षक आर गोपाल कृष्ण राव शामिल हैं.
चारों अधिकारी आईपीएस हैं. नीना सिंह राजस्थान कैडर से हैं, जबकि बाकी बाकी तीन अधिकारी त्रिपुरा कैडर के हैं.
ये भी पढ़ें-
PNB घोटाला: नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)