ADVERTISEMENTREMOVE AD

PNB घोटाला: नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ गैर जमानती वारंट

मेहुल चोकसी ने भारत आने से किया था इनकार

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएनबी घोटाला के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है. पंजाब नैशनल बैंक में 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के बाद से दोनों देश छोड़कर फरार हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
0

11 आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार

पीएनबी घोटाला के प्रमुख आरोपियों में पीएनबी के पूर्व उपमहाप्रबंधक गोकुलनाथ शेट्टी, गीतांजलि समूह के वाइस प्रेसिडेंट विपुल चितालिया, पीएनबी के सिंगल विंडो ऑपरेटर मनोज खरात, नीरव की कंपनी के हेमंत भट्ट, पीएनबी के फॉरेक्स विभाग के तत्कालीन मुख्य प्रबंधक बेचू तिवारी समेत 11 आरोपियों को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ये भी पढे़ं-PNB घोटालाः 11 आरोपियों को 28 मार्च तक भेजा गया न्यायिक हिरासत में

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरवरी में सामने आया था पीएनबी घोटाला

हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की तरफ से पीएनबी को 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाकर विदेश भागने के मामले में जांच चल रही है. ये मामला सीबीआई और ईडी के पास है.

14 फरवरी को 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले की बात सामने आर्इ थी. बाद में यह फ्रॉड बढ़कर 13 हजार करोड़ रुपए का हो गया. 2011 से 2018 के बीच हजारों करोड़ की रकम फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिग (LoUs) के जरिए विदेशी अकाउंट्स में ट्रांसफर की गई.

नीरव मोदी का मामा मेहुल चौकसी गीतांजलि ग्रुप चलाता था. ग्रुप की तीन कंपनियों गीतांजलि जेम्स, गिली इंडिया और नक्षत्र के खिलाफ फ्रॉड केस दर्ज है.

ये भी पढ़ें-PNB स्कैम: मेहुल चौकसी का CBI को लेटर, बीमार हूं नहीं आऊंगा भारत

चोकसी ने भारत आने से किया था इनकार

पिछले महीने मालिक मेहुल चोकसी ने सीबीआई को लेटर लिख कर भारत आने से इनकार किया था. मेहुल ने अपनी सेहत का हवाला देते हुए लिखा कि इन दिनों उसकी सेहत ठीक नहीं रहती इसलिए लंबी यात्रा नहीं कर सकते हैं. जांच के लिए पेश होने के लिए सीबीआई ने चोकसी को नोटिस भेजा था.

ये भी पढ़ें- नीरव-मेहुल के पापों की सजा ईमान से हीरा चमकाने वालों को क्यों?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×