advertisement
वीडियोकॉन लोन मामले में सीबीआई ने रविवार को आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर के साथ उमानाथ वैकुंठ नायक और महेश चंद्र पुगलिया से पूछताछ की. उमानाथ वैकुंठ नायक वीडियोकॉन ग्रुप के प्रमुख वेणुगोपाल धूत के करीबी सहयोगी हैं और महेश चंद्र पुगलिया न्यू पावर के निदेशक हैं.
न्यू पावर कंपनी को चंदा कोचर के पति दीपक कोचर और धूत ने दिसंबर 2008 में बनाया था. इन सभी से सीबीआई ने मुंबई के ब्रांद्रा वाले दफ्तर में पूछताछ की.
इस मामले में राजीव कोचर से रविवार को लगातार चौथे दिन पूछताछ की गई, जबकि महेश चंद्र पुगलिया से लगातार दूसरे दिन पूछताछ हुई. हालांकि सीबीआई ने नायक से मामले में उसकी कंसल्टेंसी सर्विस की भूमिका की जांच के लिए पहली बार पूछताछ की. सीबीआई ने मामले में गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को भी राजीव कोचर से घंटों पूछताछ की थी.
ये भी पढे़ं- ICICI की सीईओ चंदा कोचर का बैंकिंग सेक्टर में बड़ा रुतबा और रसूख
सीबीआई सूत्रों ने कहा कि पूछताछ के दौरान नायक और पुगलिया का आमना-सामना भी कराया गया. एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक, दोनों से कर्ज के सेटलमेंट को लेकर राजीव की सिंगापुर कंपनी एविस्ता एडवाइजरी की भूमिका के बारे में भी पूछताछ की गई.
उनसे आईसीआईसीआई बैंक से वीडियोकॉन को कर्ज हासिल करने में पुगलिया की तरफ से की गई मदद के बारे में पूछा गया. यह वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए 40,000 करोड़ रुपये के कर्ज का हिस्सा था.
ये भी पढ़ें- विवाद में ICICI की CEO चंदा कोचर, लोन वीडियोकॉन को, कमाई पति की
(इनपुटः IANS)
ये भी पढे़ं-विवाद में ICICI की CEO चंदा कोचर, लोन वीडियोकॉन को, कमाई पति की
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)