advertisement
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 9 जुलाई को 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 110 स्थानों पर छापे मारे. इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ मोदी सरकार की सबसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है. सीबीआई ने भ्रष्टाचार, आपराधिक कृत्य और हथियारों की तस्करी और सहित लगभग 30 मामले दर्ज किए हैं.
सीबीआई ने पिछले हफ्ते 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लगभग 50 स्थानों पर छापेमारी की थी. कथित रूप से 1,139 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले की जांच में सीबीआई ने 13 कंपनियों और बैंक अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
बैंक कर्ज बकाएदारों के खिलाफ हाल के समय में जांच और जब्ती सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से है.
सीबीआई ने लैंड एग्रो चिट फंड मामले में पश्चिम बंगाल के 22 अलग-अलग जगहों पर 1 जुलाई को भी छापेमारी की थी. सीबीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, "सात जिलों में 22 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गई, जिसमें कोलकाता भी शामिल है. और मामले से संबंधित दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया है. "
(इनपुट आईएएनएस से)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)