advertisement
कोरोना महामारी के चलते केंद्र सरकार ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं (CBSE Board Exams) को रद्द करने का फैसला किया. इसके बाद तमाम बोर्ड्स ने भी यही फैसला लिया. अब शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया है कि अगस्त में उन छात्रों को परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा, जो परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं.
बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं पर सरकार के ऐलान के बाद ये साफ कर दिया गया था कि छात्रों को परीक्षाएं देने का भी मौका दिया जाएगा. लेकिन इसके बाद लगातार छात्रों और उनके अभिभावकों के मन में ये सवाल था कि आखिर कब तक बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी. सोशल मीडिया पर लगातार इसे लेकर सवाल पूछे जा रहे थे. इसीलिए अब छात्रों की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी है. अगस्त तक अगर सब कुछ ठीक रहता है तो छात्र बोर्ड परीक्षा में बैठ सकते हैं.
शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि, आपके कुछ सवाल थे और आप सोशल मीडिया पर मुझसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, इसीलिए मैं आपके सवालों के जवाब देने के लिए आया हूं. उन्होंने बताया,
सीबीएसई ने सभी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं, जो आप लोगों को मिल गए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी सीबीएसई के फॉर्मूले को अपनी सहमति दी है. उनका मैं धन्यवाद देना चाहता हूं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि,
शिक्षा मंत्री पोखरियाल ने कहा कि, छात्रों से मेरा कहना है कि वो अपने परिवार के साथ मिलकर इस महामारी का मुकाबला करें. छात्रों ने पूरी दुनिया में ये साबित कर दिया कि हिंदुस्तान के छात्र कभी किसी मामले में पीछे नहीं रहे हैं.
बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 30 जुलाई तक जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके बाद अब अलग-अलग बोर्ड मूल्यांकन की प्रक्रिया को शुरू कर चुके हैं. अगले कुछ हफ्तों में 10वीं और 12वीं के नतीजे सामने आ सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)