advertisement
CBSE बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट आज जारी कर दिए गए. इस साल 83.01% बच्चे पास हुए हैं. गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया है. मेघना के 500 में से 499 नंबर हासिल किए हैं. वहीं दूसरे नंबर अनुष्का चंद्रा रहीं जिन्होंने 498 अंक हासिल किए हैं.
इस साल 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से 12 अप्रैल तक हुईं थी. साल 2018 में सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में 11,86,306 ने हिस्सा लिया था. 4,186 केंद्रों पर ये परीक्षाएं कराई गईं. देश के बाहर भी 71 केंद्रों पर ये परीक्षाएं कराई गईं.
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर क्लिक करें
स्टेप 2: सीबीएसई क्लास 12 रिजल्ट 2018 के लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 3: अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें
स्टेप 4: अपना रिजल्ट डाउनलोड करें
12वीं की इकनॉमिक्स के पेपर लीक मामले में बोर्ड की खूब किरकिरी हुई थी. इसके बाद ये पेपर दोबारा 25 अप्रैल को कराया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)