Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CBSE पेपर लीक केस: फैसलों से लेकर कंफ्यूजन तक की 10 बड़ी बातें

CBSE पेपर लीक केस: फैसलों से लेकर कंफ्यूजन तक की 10 बड़ी बातें

सीबीएसई के लाखों छात्रों के भविष्य के साथ हुए इस खिलवाड़ के मामले में अबतक क्या हुआ जानते हैं 10 बड़ी बातें.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
CBSE पेपर लीक मामले में अबतक क्या-क्या हुआ, जानिए 10 बड़ी बातें
i
CBSE पेपर लीक मामले में अबतक क्या-क्या हुआ, जानिए 10 बड़ी बातें
(फोटो: PTI)

advertisement

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं और 12वीं क्लास के पेपर लीक मामले में 27 मार्च को पहली बार शिकायत दर्ज की गई थी. इसके बाद से ही लगातार CBSE के एग्जाम सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस ने गिरफ्तारियां भी की हैं और दोबारा परीक्षा की डेट भी जारी कर दी गई है.

ऐसे में सीबीएसई के लाखों छात्रों के भविष्य के साथ हुए इस खिलवाड़ के मामले में अबतक क्या हुआ जानते हैं 10 बड़ी बातें.

  1. सुप्रीम कोर्ट, CBSE की 10वीं के गणित विषय की परीक्षा दोबारा कराने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई करेगा. ये पेपर 28 मार्च को लीक हो गया था.
  2. सरकार ने 30 मार्च को ऐलान किया था कि 12वीं के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा पूरे देश में 25 अप्रैल को दोबारा परीक्षा कराई जाएगी. जबकि 10वीं क्लास के गणित की दोबारा परीक्षा सिर्फ दिल्ली, एनसीआर और हरियाणा में जरूरत पड़ने पर जुलाई में आयोजित की जा सकती है.
  3. 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा 26 मार्च और 10वीं की गणित की परीक्षा 28 मार्च को हुई थी. दोनों ही पेपरों के लीक का मामला सामने आया. पहली शिकायत 27 मार्च को दर्ज की गई. पेपर्स के वॉट्सअप पर लीक होने की बात कही गई थी.
  4. 1 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने एक निजी स्कूल के दो टीचरों और ट्यूशन देने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया. दोनों टीचरों की पहचान दिल्ली के बवाना स्थित मदर खजानी कॉन्वेंट स्कूल के ऋषभ (29) और रोहित (26) के तौर पर हुई है. तीसरे आरोपी का नाम तौकीर है.
  5. पुलिस के मुताबिक, परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होती है जिससे 15 मिनट पहले पेपर को खोलने दिया जाता है लेकिन 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र का पेपर शुरुआती समय से आधा घंटा या 40 मिनट पहले की खोल दिया गया. इसके अंदर पूछे गए सवाल व्हाट्सऐप पर कुछ छात्रों को साझा कर दिए गए, जिन्होंने इसे दूसरे छात्रों को भेज दिया. ऋषभ के कहने पर रोहित ने अपने दोस्त और कोचिंग चलाने वाले तौकीर को क्वेश्चन पेपर भेजा था.
  6. दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी के मुताबिक, परीक्षा से 1 दिन पहले हाथ से लिखा पेपर लीक किया गया था, जो दूसरा मामला है. उस मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, "Whatsapp पर कई समूहों के करीब 915 छात्रों ने तस्वीर को देखा.
  7. सरकार ने इस मामले में भरोसा दिया है कि पुलिस जल्द ही जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर लेगी. वहीं विपक्ष लगातार इस पर हमलावर है. कांग्रेस इस मामले को लेकर सीधा पीएम मोदी पर निशाना साध रही है. हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा हैशटैग 'बस एक और साल' के साथ लिखा है- 'हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है'.
  8. सीबीएसई के छात्रों ने इस बीच दिल्ली में प्रदर्शन भी किया, उनका कहना है कि या तो सभी विषयों की फिर से परीक्षा कराई जाए या फिर किसी भी विषय की परीक्षा नहीं हो. इन सभी छात्रों की मांग है कि उन्हें न्याय मिले. अब सरकार की तरफ से 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.
  9. ये पहली बार नहीं है कि जब सीबीएसई की परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले सामने आए हैं. 2006 में भी पुलिस ने बिजनेस स्टडीज के पेपर लीक होने का खुलासा किया था. 2011 में भी सीबीएसई परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले सामने आए थे.
  10. CBSE की 10वीं की परीक्षा के लिए करीब 16 लाख 38 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं 12वीं की परीक्षा के लिए 11 लाख 86 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

ये भी देखें:

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Apr 2018,04:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT