advertisement
तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एक हेलिकॉप्टर (Helicopter) क्रैश हो गया है, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत सवार थे. खबर के मुताबिक उनकी पत्नी भी इसी हेलिकॉप्टर में साथ में थीं. सीडीएस रावत को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक बिपिन रावत समेत 14 लोग हेलिकॉप्टर में सवार थे.
बता दें कि MI 17 V5 चॉपर ने नीलगिरी के सुलूर से उड़ान भरी और वेलिंगटन बेस की ओर जा रही थी और माना जाता है कि दुर्घटना इसी बीच में ही हुई है. दुर्घटना के समय का अभी पता नहीं चल पाया है. भारतीय वायुसेना ने भी इस घटना पर ट्वीट कर पुष्टि की है कि जनरल रावत इस हेलिकॉप्टर में सवार थे. इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जो लिस्ट सामने आई है उसमें सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी हेलिकॉप्टर में सवार थीं. साथ में उनके कर्मचारी भी थे. जनरल रावत के अलावा हेलिकॉप्टर में सवार लोगों में शामिल ये हैं नाम-
मधुलिका रावत
ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर
लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह
गुरसेवक सिंह (पीएसओ)
जितेंद्र कुमार (पीएसओ)
विवेक कुमार (पीएसओ)
बी साई तेजा (पीएसओ)
हवलदार सतपाल (पीएसओ)
हालांकि कहा जा रहा है कि ये उन यात्रियों की लिस्ट है जिन्होंने पहले दिल्ली से सुलूर की यात्रा की थी. फिलहाल अभी आधिकारिक बयान का इंतजार है.
बता दें कि क्रैश होने के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई, जिस इलाके में हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है वो काफी पेड़ पौधों वाला इलाका है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)