advertisement
सीडीएस जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat), उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई. जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार, 10 दिसंबर को दिल्ली में किया जाएगा.
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार कन्नूर से सीडीएस रावत और उनकी पत्नी का शव गुरुवार 9 दिसंबर की शाम तक सेना के विशेष विमान से दिल्ली में लाया जाएगा. जिसके बाद शुक्रवार, 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक दोनों के पार्थिव शरीर को कामराज मार्ग स्थित जनरल रावत के आधिकारिक आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
माना जा रहा है कि घर पर तमाम वीवीआईपी और शुभचिंतक जनरल रावत को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे. 2 बजे के बाद कामराज मार्ग से दिल्ली कैंट स्थित बराड़ स्क्वायर श्मशान तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)