ADVERTISEMENTREMOVE AD

CDS जनरल बिपिन रावत नहीं रहे, हेलिकॉप्टर हादसे में पत्नी समेत 13 लोगों की मौत

तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ हेलिकॉप्टर एमआई-सीरीज का है.

Updated
भारत
2 min read
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) की मौत हो गई है. भारतीय एयरफोर्स ने बताया है कि 8 दिसंबर को कुन्नूर में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत की भी मौत हो गई है. अब तक कुल 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

0

प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री ने जताया दुख

सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी दुख जताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के अचानक निधन से गहरा दुख पहुंचा है. आज तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में उनके और उनकी पत्नी समेत 11 सैन्य कर्मियों की मौत हो गई. उनकी मौत सुरक्षाबलों और देश के लिए अपूर्णीय क्षति है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सीडीएस रावत के निधन पर ट्वीट करते हुए कहा कि, जनरल बिपिन रावत एक शानदार सैनिक थे. एक सच्चे देशभक्त, जिन्होंने हमारे सुरक्षाबलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में अहम योगदान दिया. स्ट्रेटिजिक मामलों में उनका सोचने का तरीका काफी असाधारण था. उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. ओम शांति.

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, आज देश के लिए बहुत दुखद दिन है, क्योंकि हमने अपने सीडीएस बिपिन रावत जी को एक दुखद हादसे में खो दिया है. वो सबसे बहादुर सैनिकों में से एक थे. उन्होंने देश की सेवा पूरी निष्ठा के साथ की. उनके योगदान और बलिदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. मुझे गहरा दुख हुआ. मैं मधुलिका रावत और 11 सैन्य अधिकारियों के के निधन पर भी अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, रक्षा सहायक, सुरक्षा कमांडो और वायुसेना के पायलट समेत कुल 14 लोग सवार थे.

IAF ने दिए जांच के आदेश

इंडियन एयफोर्स ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि CDS जनरल बिपिन रावत के साथ एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×