advertisement
तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल Bipin Rawat समेत कई लोग सवार थे. हेलिकॉप्टर नीलगिरी के सुलूर से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जब ये वेलिंगटन बेस की ओर जा रहा था.
हेलिकॉप्टर में जनरल रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, नायक विवेक कुमार, नायक बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल और पायलट सवार थे.
जनरल रावत की उपस्थिति को कंफर्म करते हुए, भारतीय वायु सेना ने ट्वीट में लिखा, "एक आईएएफ एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर, जिसमें CDS जनरल बिपिन रावत सवार थे. आज तमिलनाडु के कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया."
वायुसेना ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं. स्थानीय कलेक्टर ने बताया है कि कुल सवार 14 लोगों में से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनके शव पूरी तरह जल चुके हैं, उनकी पहचान डीएनए टेस्ट के जरिए की जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)