advertisement
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) का पूरे सैन्य सम्मान के साथ नई दिल्ली में अंतिम संस्कार हुआ. 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में इंडियन एयरफोर्स के एक हेलिकॉप्टर क्रैश में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के 11 अधिकारियों की मौत हो गई थी.
सीडीएस बिपिन रावत को राष्ट्रीय सम्मान के तौर पर तोपों की सलामी भी दी गई. इस दौरान सेना के तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे. अंतिम दर्शन के लिए कई बड़े नेता भी श्मशान पहुंचे थे. आखिरकार तमाम लोगों ने उन्हें नम आंखों के साथ विदाई दी और उनका शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया.
हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर लिड्डर का अंतिम संस्कार सुबह 9.30 बजे बरार स्क्वायर श्मशान घाट में किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)