Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले 13 लोगों में से 6 सैनिकों की और पहचान हुई

हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले 13 लोगों में से 6 सैनिकों की और पहचान हुई

इस हादसे में लोग इतनी बुरी तरह से आग में झुलस गए थे कि इनकी शिनाख्त करने के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लेना पड़ा था.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए 13 लोगों में से छह और सैनिकों की हुई शिनाख्त</p></div>
i

हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए 13 लोगों में से छह और सैनिकों की हुई शिनाख्त

(फोटो-ट्विटर)

advertisement

सीडीएस बिपिन रावत (Bipin Rawat) जिस हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए, उसमें उनकी पत्नी समेत 11 अन्य लोग शहीद हुए थे. कुल 13 लोगों में से 11 दिसंबर को छह और सैनिकों की शिनाख्त कर उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए स्पेशल फ्लाइट से उनके घर भेजा गया.

बता दें इस हादसे में लोग इतनी बुरी तरह से आग में झुलस गए थे कि इनकी शिनाख्त करने के लिए डीएनए टेस्ट का सहारा लेना पड़ा. इस वजह से ही शिनाख्त में देरी हुई.

इन शवों की हुई पहचान, लेकिन कुछ को अब भी इंतजार

जिन कर्मियों के शवों की पहचान की गई है, उनमें एमआई-17वी5 के पायलट विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, सह-पायलट, जूनियर वारंट अधिकारी राणा प्रताप दास, जूनियर वारंट अधिकारी अरक्कल प्रदीप, लांस नायक विवेक शामिल हैं.

बता दें चार परिवार अब भी अपने प्रियजनों के शवों की पहचान होने का इंतजार कर रहे हैं. ये जवान हैं लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, हवलदार सतपाल राय, नायक गुरसेवक सिंह और नायक जितेंद्र कुमार.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी का हो चुका अंतिम संस्कार

सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार 10 दिसम्बर को दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर में किया गया था. उनके अंतिम संस्कार से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

दुर्घटना में जिन्दा बचे एकमात्र ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को अभी भी बेंगलुरु के आईएएफ कमांड अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है. यह हादसा कैसे हुआ इसकी अभी भी जांच की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Dec 2021,07:20 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT