advertisement
केंद्र सरकार(Central Government) ने राज्य सरकारों को चेतावनी जारी की है कि कोई भी व्यक्ति जो बुखार, सिरदर्द, गले में खराश, सांस फूलना, शरीर में दर्द, स्वाद या गंध की कमी, थकान और दस्त से पीड़ित है, तो उसे कोविड(Covid) का एक संदिग्ध मामला माना जाए और तुंरत उसका टेस्ट किया जाए.
नया ओमिक्रॉन वैरिएंट, जिसने दुनिया भर में प्रतिबंधों को वापस लाया है, उसे अत्यधिक संक्रामक माना जा रहा है. हालांकि, अधिकांश मामलों में इसके हल्के लक्षण होने की सूचना दी गई है.
केंद्र सरकार ने कहा है कि जिन लोगों को ऐसे लक्षण महसूस हो रहे हैं वे अपने आप को सभी से अलग आइसोलेट कर लें और दिशा निर्देशों का पालन करें. दरअसल देश में कोरोना के नए केसों में बहुत तेजी से उछाल आया है. विशेष रूप से बड़े शहरों में
भारत में अब तक 1,200 से अधिक ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए गए हैं - इनमें से बड़ी संख्या में महाराष्ट्र और दिल्ली से रिपोर्ट किए गए हैं. देश में आज 16,764 कोरोना के मामले दर्ज किए गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)